सिरसा: डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर से पैरोल (ram rahim parole) मिल सकती है. राम रहीम की पैरोल को लेकर राम रहीम के परिवार ने आवेदन किया है. हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने राम रहीम की पैरोल को लेकर पुष्टि की. उन्होंने कहा कि राम रहीम के परिवार ने राम रहीम को पैरोल देने के लिए आवेदन किया है. जिसपर रोहतक जेल प्रशासन और जिला प्रशासन मंथन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि फिलहाल अर्जी को कमिश्नर के पास भेजा गया है और कमिश्नर ही अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद ही पैरोल (ram rahim parole) के बारे में तय किया जाएगा. बता दें कि राम रहीम साल 2021 में 3 बार और साल 2022 में 2 बार जेल से बाहर आ चुका है. फरवरी 2022 में राम रहीम ने 21 दिन की फरलो ली थी. इसके बाद जून 2022 में राम रहीम महीने की पैरोल पर जेल से बाहर आया था.
राम रहीम दिसंबर से पहले लगभग 40 दिन की पैरोल और ले सकता है. नियम के अनुसार राम रहीम को एक साल में करीब 90 दिन की जेल से छुट्टी मिल सकती है. इसमें 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल शामिल है. मंगलवार को कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस मौके पर रणजीत सिंह ने आदमपुर उपचुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की जीत का दावा किया.
उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की ही जीत होगी. इस उपचुनाव में दूसरे नंबर की लड़ाई दूसरी पार्टियां लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत से पेंचों में फंसी हुई है. जब देश के किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री की रेस की चर्चाएं होती हैं तो भी कई नेताओं में पेंच फंसा होता है. कांग्रेस में गांधी परिवार ने सब जगह पेंच फंसाए हुए हैं. कांग्रेस अपने पेंच खोले या नहीं वे इसपर कुछ नहीं कहना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस के सभी पेंच फेल हो गए है.
ये भी पढ़ें- SYL के मुद्दे पर 14 अक्टूबर को पंजाब और हरियाणा के CM करेंगे बैठक
रणजीत सिंह चौटाला ने किरण चौधरी और भूपेंद्र सिंह हुडा के बीच नया विवाद शुरू होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी चुनाव में उम्मीदवार की घोषणा कांग्रेस हाई कमान ही करती है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष ही उम्मीदवार के बारे में रिपोर्ट बनाकर हाई कमान को भेजते हैं और उसके बाद ही उम्मीदवार का चयन होता है, तो ऐसे में किसी को भी एतराज करने की कोई जरूरत नहीं है.