सिरसा: पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शुक्रवार को सिरसा रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है.
'कांग्रेस ने हमेशा अच्छी बातों का विरोध किया है'
नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस के विरोध करने पर कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही अच्छी योजनाओं का विरोध किया है. बेदी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर, अनुच्छेद 370, ट्रिपल तलाक का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा देशहित में फैसला लेते हैं, लेकिन कांग्रेस उसका विरोध करती है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कर्मचारी महासंघ का एलान, 8 जनवरी को होने वाली हड़ताल में लेंगे भाग
'सीटें कम हैं, लेकिन वोट बैंक बढ़ा है'
उन्होंने हरियाणा में भाजपा की कम सीटें आने पर कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कम सीटें आई हैं, लेकिन बीजेपी का वोट बैंक बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कम सीटे आने को लेकर समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि 2009 में कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन उनका वोट बैंक उस समय गिरा था.
'वोट ध्रुवीकरण के कारण आई कम सीटें'
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि वोट ध्रुवीकरण के कारण भाजपा को कम सीटें मिली हैं. दिल्ली में रविदास मंदिर टूटने के कारण अनुसूचित जाति के लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिए.