ETV Bharat / state

सिरसा: राशन घोटाले के मामले में डीएफएससी राजेश आर्य गिरफ्तार - राशन घोटाला डीएफएससी गिरफ्तार

खाद्य आपूर्ति विभाग में हुए राशन घोटाले के मामले में एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है और पांच दिन का रिमांड पर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान और भी लोगों के नाम सामने आ सकतें हैं.

sirsa ration scam case
राशन घोटाले के मामले में डीएफएससी राजेश आर्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 4:34 PM IST

सिरसा: खाद्य आपूर्ति विभाग में हुए राशन घोटाले के मामले में डीएफएससी राजेश आर्य को गिरफ्तार किया गया है. ये घोटाला 2015-16 में किया गया था जब जरूरतमंद लोगों को राशन देने के बजाए कुछ अधिकारियों ने मिलकर उस राशन को बाजार में बेच दिया था.

इस घोटाले के सामने आने के बाद एसआइटी का गठन किया गया और पूरे मामले की जांच शुरु की गई. इस दौरान 2017 में पूरे मामले का खुलासा हुआ और राशन घोटाले में की लोग शामिल पाए गए जिसमें चार डीएफएसी, दो एएफएसओ, छह इंस्पेक्टर और 58 डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

राशन घोटाले के मामले में डीएफएससी राजेश आर्य गिरफ्तार

इस मामले में और अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग पर राशन घोटाले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें गेंहू अलॉटमेंट सिस्टम में और गेहूं आवंटन सिस्टम को लेकर महकमें ने खुद इंक्वारी करके पर्चा दर्ज किया था.

ये भी पढ़िए: सिरसा के गांव में किसानों ने टांगा बैनर, लिखा पिपली की तर्ज पर पड़ेंगे नेताओं को लठ्ठ

डीएसपी ने बताया कि जांच के बाद इस मामले में अनेको डीएफएसओ, एएफएससी और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी घोटाले में शामिल पाए गए हैस, जिसकी तफ्तीश एसआईटी द्वारा की जा रही है. और अब इसमें डीएफएससी राजेश आर्य के खिलाफ सबूत पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है और पांच दिन का रिमांड हासिल किया गया है.

सिरसा: खाद्य आपूर्ति विभाग में हुए राशन घोटाले के मामले में डीएफएससी राजेश आर्य को गिरफ्तार किया गया है. ये घोटाला 2015-16 में किया गया था जब जरूरतमंद लोगों को राशन देने के बजाए कुछ अधिकारियों ने मिलकर उस राशन को बाजार में बेच दिया था.

इस घोटाले के सामने आने के बाद एसआइटी का गठन किया गया और पूरे मामले की जांच शुरु की गई. इस दौरान 2017 में पूरे मामले का खुलासा हुआ और राशन घोटाले में की लोग शामिल पाए गए जिसमें चार डीएफएसी, दो एएफएसओ, छह इंस्पेक्टर और 58 डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

राशन घोटाले के मामले में डीएफएससी राजेश आर्य गिरफ्तार

इस मामले में और अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग पर राशन घोटाले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें गेंहू अलॉटमेंट सिस्टम में और गेहूं आवंटन सिस्टम को लेकर महकमें ने खुद इंक्वारी करके पर्चा दर्ज किया था.

ये भी पढ़िए: सिरसा के गांव में किसानों ने टांगा बैनर, लिखा पिपली की तर्ज पर पड़ेंगे नेताओं को लठ्ठ

डीएसपी ने बताया कि जांच के बाद इस मामले में अनेको डीएफएसओ, एएफएससी और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी घोटाले में शामिल पाए गए हैस, जिसकी तफ्तीश एसआईटी द्वारा की जा रही है. और अब इसमें डीएफएससी राजेश आर्य के खिलाफ सबूत पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है और पांच दिन का रिमांड हासिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.