सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारियां बांट दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने जोनल मजिस्टे्रट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की है.
विधानसभा क्षेत्र जोन में बांटे
विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक हो इसके लिए हर एक विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं. इन जोन में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. ऐसे ही सिरसा विधानसभा क्षेत्र में दो जोन बनाए गए हैं, जिसमें जोन एक के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता प्रदीप पूनिया और जोन दो के लिए कॉटन रिर्सच स्टेशन सिरसा के प्रिंसिपल वैज्ञानिक डॉ. अनिल मेहता को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है.
7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त
इसी तरह 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 14 सेक्टर ऑफिसरों की भी नियुक्ति की गई है. इसके अलावा एक डयूटी मजिस्ट्रट और दो सेक्टर ऑफिसर को जरूरत के लिए रिजर्व पर रखा गया है.
ये भी पढ़िए: अमित पंघाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जाने वाले पहले भारतीय बने
अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
सिरसा उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जोन के ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारीआचार संहिता की अनुपालना और चुनाव शांतिपूर्वक कराने की रहेगी. वहीं सेक्टर ऑफिसर अपने-अपवे बूथों पर चुनाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़िए: नॉर्दन जोनल काउंसिल मीटिंग: राज्यों में पानी बंटवारे और GST घाटे पर हुई चर्चा