ETV Bharat / state

चेन स्नैचिंग और लूट पाट से निपटने के लिए हरियाणा के इस जिले में तैनात की गई CRPF - चेन स्नैचिंग सिरसा

हरियाणा के सिरसा जिले में चेन स्नैचिंग और लूट की वारदात से निपटने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती (CRPF deployed in sirsa) की गई हैं. जिले में लगातार इस तरह की वारदात बढ़ती जा रही है.

चेन स्नैचिंग सिरसा सीआरपीएफ तैनात
चेन स्नैचिंग सिरसा सीआरपीएफ तैनात
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 7:03 PM IST

सिरसा: जिले में पिछले कई दिनों से चैन स्नैचिंग, लूट पाट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको मद्देनजर रखते हुए जिले के सभी चौक चौराहों पर हरियाणा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कंपनियां तैनात की गई हैं. किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सैकड़ों जवानों की ड्यूटी सिरसा के अलग-अलग चौराहों पर लगाई गई है. इसके साथ देश की सुरक्षा एजेंसियों को तालिबान द्वारा भारत में आतंकी हमले की आशंका के चलते भी सिरसा में अलर्ट किया गया है.

सिरसा के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि क्राइम को कंट्रोल करने के मकसद से हरियाणा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को विभिन्न पुलिस चौकों पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी में सुरक्षा की भावना हो और हर आदमी सिरसा जिला में अपने आपको सुरक्षित महसूस करे इसलिए ये तैनाती जरूरी है. एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही होटल, धर्मशालाओं में भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है.

चेन स्नैचिंग और लूट पाट से निपटने के लिए हरियाणा के इस जिले में तैनात की गई सीआरपीएफ


अर्पित जैन ने कहा कि तालिबान द्वारा देश की सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी हमले की आशंका के चलते भी सिरसा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. सिरसा में उन उपद्रवियों और प्रदर्शनकारियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को मॉक ड्रिल करवाई गई है.

ये भी पढ़ें- प्रथम श्रेणी में 10वीं पास करने वाले सबसे बुजुर्ग बने ओपी चौटाला, जानें कितने नंबर मिले

सिरसा: जिले में पिछले कई दिनों से चैन स्नैचिंग, लूट पाट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको मद्देनजर रखते हुए जिले के सभी चौक चौराहों पर हरियाणा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कंपनियां तैनात की गई हैं. किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सैकड़ों जवानों की ड्यूटी सिरसा के अलग-अलग चौराहों पर लगाई गई है. इसके साथ देश की सुरक्षा एजेंसियों को तालिबान द्वारा भारत में आतंकी हमले की आशंका के चलते भी सिरसा में अलर्ट किया गया है.

सिरसा के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि क्राइम को कंट्रोल करने के मकसद से हरियाणा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को विभिन्न पुलिस चौकों पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी में सुरक्षा की भावना हो और हर आदमी सिरसा जिला में अपने आपको सुरक्षित महसूस करे इसलिए ये तैनाती जरूरी है. एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही होटल, धर्मशालाओं में भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है.

चेन स्नैचिंग और लूट पाट से निपटने के लिए हरियाणा के इस जिले में तैनात की गई सीआरपीएफ


अर्पित जैन ने कहा कि तालिबान द्वारा देश की सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी हमले की आशंका के चलते भी सिरसा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. सिरसा में उन उपद्रवियों और प्रदर्शनकारियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को मॉक ड्रिल करवाई गई है.

ये भी पढ़ें- प्रथम श्रेणी में 10वीं पास करने वाले सबसे बुजुर्ग बने ओपी चौटाला, जानें कितने नंबर मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.