ETV Bharat / state

CM Manohar Lal Sirsa Visit: सरपंच एसोसिएशन ने किया सीएम मनोहर लाल के विरोध का ऐलान, डीसी बोले- कड़ी रहेगी सुरक्षा - सरपंच एसोसिएशन हरियाणा

CM Manohar Lal Sirsa Visit: 17 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे को देखते हुए सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने सीएम के विरोध का ऐलान किया है. सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उप प्रधान संतोष बेनीवाल ने साइक्लोथॉन यात्रा पर भी सवाल उठाए हैं.

manohar lal sirsa Visit
manohar lal sirsa Visit
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 15, 2023, 2:23 PM IST

सिरसा: 17 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा दौरे पर रहेंगे. जिसको देखते हुए सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने ऐलान किया है कि वो सीएम मनोहर लाल का विरोध करेगी. सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उप प्रधान संतोष बेनीवाल ने ऐलान किया है कि वो हर हालत में सीएम मनोहर लाल का विरोध करेंगे. वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन से बातचीत कर विरोध नहीं करने के लिए मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Paddy Procurement in Haryana: करनाल में भारतीय कियान यूनियन का प्रदर्शन, 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग

सरपंच एसोसिएशन ने क्यों किया विरोध का ऐलान? सिरसा में बारिश से खराब फसल के मुआवजे, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने समेत कई मांग को लेकर किसान चोपटा गांव में धरने पर बैठे हैं. उपायुक्त ने 17 सितंबर तक बीमा क्लेम किसानों के खातों में आने का आश्वासन दिया है. किसानों के मुताबिक अगर 17 सिंतबर तक मुआवजा राशि किसानों के खातों में नहीं आई, तो वो बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे. इन मांगों को लेकर किसान एसोसिएशन ने सीएम का विरोध करने का ऐलान किया है.

साइक्लोथॉन यात्रा पर भी सवाल: सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उप प्रधान संतोष बेनीवाल ने साइक्लोथॉन यात्रा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने 9 सालों में हरियाणा से नशा खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए, बल्कि सरकार ही हरियाणा में नशे को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में आमजन नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारी शामिल हो रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों को सरकार की और से नोटिस जारी कर यात्रा में शामिल होने के आदेश जारी किए गए हैं. संतोष बेनीवाल ने कहा कि वो साइकिल यात्रा का नहीं, बल्कि सीएम का विरोध करेंगे.

जो लोग आज नशा मुक्ति अभियान चलाने की बात करते हैं, युवाओं को नशे से बचाने की बात करते हैं, वो 9 साल पहले कहां थे? पूरा जिला नशे की गर्त में जा चुका है, सैकड़ों युवा मौत के मुंह में जा चुके हैं. तब सरकार ने ध्यान क्यों नहीं दिया? हम प्रशासन और सरकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. हम सरकार से आमना-सामना कर जनता के सामने सच्चाई लाने का काम करेंगे.- संतोष बेनीवाल, उप प्रधान, सरपंच एसोसिएशन हरियाणा

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है. ट्रैफिक व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान ना आए. इसके लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार ने सरपंचों को अपमानित किया, जब उन्हें अधिकार ही नहीं देने थे, तो चुनाव कराने की क्या जरूरत थी?- दीपेंद्र हुड्डा

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मीडिया के माध्यम से विरोध की बात सामने आ रही हैं. सरपंच एसोसिएशन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर विरोध नहीं करने के लिए मनाया जाएगा. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे. वहीं सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की उप प्रधान संतोष बेनीवाल के कहा कि सरपंच एसोसिएशन सरकार से आमना-सामना करने को पूरी तरह से तैयार है.

सिरसा: 17 सितंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा दौरे पर रहेंगे. जिसको देखते हुए सरपंच एसोसिएशन हरियाणा ने ऐलान किया है कि वो सीएम मनोहर लाल का विरोध करेगी. सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उप प्रधान संतोष बेनीवाल ने ऐलान किया है कि वो हर हालत में सीएम मनोहर लाल का विरोध करेंगे. वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन से बातचीत कर विरोध नहीं करने के लिए मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Paddy Procurement in Haryana: करनाल में भारतीय कियान यूनियन का प्रदर्शन, 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग

सरपंच एसोसिएशन ने क्यों किया विरोध का ऐलान? सिरसा में बारिश से खराब फसल के मुआवजे, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने समेत कई मांग को लेकर किसान चोपटा गांव में धरने पर बैठे हैं. उपायुक्त ने 17 सितंबर तक बीमा क्लेम किसानों के खातों में आने का आश्वासन दिया है. किसानों के मुताबिक अगर 17 सिंतबर तक मुआवजा राशि किसानों के खातों में नहीं आई, तो वो बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे. इन मांगों को लेकर किसान एसोसिएशन ने सीएम का विरोध करने का ऐलान किया है.

साइक्लोथॉन यात्रा पर भी सवाल: सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उप प्रधान संतोष बेनीवाल ने साइक्लोथॉन यात्रा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने 9 सालों में हरियाणा से नशा खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए, बल्कि सरकार ही हरियाणा में नशे को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में आमजन नहीं, बल्कि सरकारी कर्मचारी शामिल हो रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों को सरकार की और से नोटिस जारी कर यात्रा में शामिल होने के आदेश जारी किए गए हैं. संतोष बेनीवाल ने कहा कि वो साइकिल यात्रा का नहीं, बल्कि सीएम का विरोध करेंगे.

जो लोग आज नशा मुक्ति अभियान चलाने की बात करते हैं, युवाओं को नशे से बचाने की बात करते हैं, वो 9 साल पहले कहां थे? पूरा जिला नशे की गर्त में जा चुका है, सैकड़ों युवा मौत के मुंह में जा चुके हैं. तब सरकार ने ध्यान क्यों नहीं दिया? हम प्रशासन और सरकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. हम सरकार से आमना-सामना कर जनता के सामने सच्चाई लाने का काम करेंगे.- संतोष बेनीवाल, उप प्रधान, सरपंच एसोसिएशन हरियाणा

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है. ट्रैफिक व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान ना आए. इसके लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार ने सरपंचों को अपमानित किया, जब उन्हें अधिकार ही नहीं देने थे, तो चुनाव कराने की क्या जरूरत थी?- दीपेंद्र हुड्डा

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मीडिया के माध्यम से विरोध की बात सामने आ रही हैं. सरपंच एसोसिएशन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर विरोध नहीं करने के लिए मनाया जाएगा. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे. वहीं सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की उप प्रधान संतोष बेनीवाल के कहा कि सरपंच एसोसिएशन सरकार से आमना-सामना करने को पूरी तरह से तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.