सिरसा: चाइना वायरस को लेकर सिरसा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. अच्छी बात ये है कि अभी तक सिरसा में चाइना वायरस एक भी मरीज नहीं है. सिरसा के सीएमओ डॉक्टर महिंद्र भादू का दावा है कि चाइना के नए वायरस से लड़ाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक प्रबंध किए हैं. सिरसा में अभी तक 9 बच्चों के सैंपल लिए गए थे. किसी भी बच्चे में नए वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला है.
डॉक्टर महिंद्र ने बताया कि इस वायरस का प्रभाव छोटे बच्चों पर ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी वार्ड बनाया है. इसके अलावा सिरसा स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है, ताकि लोग सावधानी बरत सकें. कोरोना महामारी की तबाही के बाद अब चाइना के नए वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. गनीमत है कि हरियाणा में अभी तक इस वायरस का कोई केस सामने नहीं आया है.
फिर भी सिरसा स्वास्थ्य विभाग इस नए वायरस को लेकर सतर्क दिखाई दे रहा है. सिरसा स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस नए वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए उनके पास व्यापक प्रबंध हैं. जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड की व्यवस्था की गई है. सीएमओ डॉक्टर महिंद्र भादू का दावा है कि सिरसा जिले में इस वायरस का कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन विभाग फिर से अलर्ट मोड़ पर है.
उन्होंने कहा कि इस नए वायरस से किसी भी व्यक्ति को डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी लोग एहतियात बरतें, किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें, अपने आस पास साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कोई स्थिति बिगड़ती है, तो उच्च अधिकारियों को सूचना भी प्रदान की जाएगी.