सिरसा: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अब तक कई परिवार के परिवार ही कोरोना की चपेट में आने से खत्म हो गए. कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते कुछ परिवारों में बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है. बच्चों के माता-पिता का निधन होने से ऐसे बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार ने बाल विकास योजना शुरू की है.
उपायुक्त ने बाल विकास योजना (Child development scheme) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अनाथ हुए बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक सभी इंतजाम सरकार द्वारा किए जाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि बाल विकास योजना के तहत गांव और शहरों के स्तर पर अलग-अलग कमेटी बनाई गई हैं. यह कमेटियां अनाथ हुए बच्चों का सर्वे करेंगी. सर्वे के दौरान उन बच्चों को एकत्रित किया जाएगा जो कोरोना के चलते अनाथ हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार अनाथ बच्चों के लिए लाई ‘हरिहर योजना’, जानिए क्या मिलेगा फायदा ?
बता दें कि बाल विकास योजना के तहत बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा. जिससे कि बच्चों में भविष्य को लेकर किसी भी तरह की चिंता ना हो और अनाथ हुए बच्चे इस योजना के जरिए अपने भविष्य को बेहतर बना सकें.
ये भी पढ़ें: पलवल: 'महिला एवं किशोरी सम्मान' और 'दूध उपहार' योजना की हुई शुरूआत