सिरसा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला के उपमंडल डबवाली के गांव गोरीवाला को नए राजकीय महिला महाविद्यालय की सौगात दी.
गांव गोरीवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चौधरी रंजीत सिंह, सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल और कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह ने पौधरोपण भी किया गया और मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया.
वहीं गांव में राजकीय महिला महाविद्यालय की सौगात मिलने पर गंव की बेटियों ने खुशी जाहिर कि और कहा कि इसका लाभ मिलेगा. कैबिनेट मंत्री चौधरी रंजीत सिंह ने बताया कि मौजूदा सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर जगह ग्रामीण क्षेत्र में भी राजकीय महिला महाविद्यालय बनवा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों के साथ जुड़कर प्रदेश की तरक्की कर रहे हैं इसका वो मुख्यमंत्री को धन्यवाद करते हैं.
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है और वो मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करती हैं. उन्होंने कहा कि इससे बेटियों को दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने बताया की गांव गोरीवाला में पढ़ने आने वाली छात्राओं को किसी प्रकार कि कोई दिक्कत न आए इसके लिए भी पूरी व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की 11 नए महिला कॉलेज की घोषणा, नई शिक्षा नीति पर जोर