ETV Bharat / state

सिरसा को मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात, 7 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

सीएम ने 85 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास और 7 परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 2:01 PM IST

Chief Minister Manohar lal

सिरसा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया. सीएम ने 85 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास और 7 परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने सिरसावासियों को सौगात दी

इन परियोजनाओं की सौगात दी

  • बाजेकां गांव के वॉटर टैंक का शिलान्यास
  • भावदीन गांव में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास
  • कोटली गांव में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास
  • नौरंग और हस्सू गांव में जलघर का शिलान्यास
  • राजपुरा माजरा गांव में स्वतंत्र जलघर का शिलान्यास
  • खुईयां मलकाना गांव में वॉटर सप्लाई स्कीम के तहत जीर्णोद्धार
  • गंगा गांव में वॉटर सप्लाई, सीवरेज और एसटीपी का उद्घाटन
  • कालांवाली सेक्टर-3, ममेरा रोड़, पन्नीवालाल मोटा, गांव चक्कां में 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन
  • सीडीएलयू के सेंटर फॉर डिस्टेंस का उद्घाटन

इस तरह सीएम ने 22 करोड़ 60 लाख 74 हजार रुपये की सात परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

सिरसा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया. सीएम ने 85 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास और 7 परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री ने सिरसावासियों को सौगात दी

इन परियोजनाओं की सौगात दी

  • बाजेकां गांव के वॉटर टैंक का शिलान्यास
  • भावदीन गांव में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास
  • कोटली गांव में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास
  • नौरंग और हस्सू गांव में जलघर का शिलान्यास
  • राजपुरा माजरा गांव में स्वतंत्र जलघर का शिलान्यास
  • खुईयां मलकाना गांव में वॉटर सप्लाई स्कीम के तहत जीर्णोद्धार
  • गंगा गांव में वॉटर सप्लाई, सीवरेज और एसटीपी का उद्घाटन
  • कालांवाली सेक्टर-3, ममेरा रोड़, पन्नीवालाल मोटा, गांव चक्कां में 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन
  • सीडीएलयू के सेंटर फॉर डिस्टेंस का उद्घाटन

इस तरह सीएम ने 22 करोड़ 60 लाख 74 हजार रुपये की सात परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Intro:एंकर - मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सिरसा में करोड़ो रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धाटन किया, 85 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि  7 विकासात्मक परियोजनाओं का उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने गांव बाजेकां के वाटर वक्र्स का जीर्णोद्वार, स्वतंत्र वाटर वक्र्स गांव केलनियां, गांव भावदीन व कोटली के बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण व वाटर वक्र्स का जीर्णोद्वार, गांव नौरंग व हस्सू में वाटर वक्र्स, गांव राजपुरा माजरा के स्वतंत्र वाटर वक्र्स, गांव खुईयां मलकाना वाटर सप्लाई स्कीम के तहत जीर्णोद्धार, गांव गंगा में वाटर सप्लाई एवं सीवरेज स्कीम व एसटीपी का निर्माण, कालांवाली के सैक्टर आर-3, ममेरा रोड़, पन्नीवालाल मोटा, गांव चक्कां में 33केवी सब स्टेशन का निर्माण तथा सीडीएलयू के सैंटर फॉर डिस्टेंश का निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार 22 करोड़ 60 रुपये 74 हजार की लागत की जिन सात परियोजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री किया उनमें गांव बानी का पीएचसी, गांव नाथूसरी चैपटा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी), गांव हांडीखेड़ा का वाटर वक्र्स, गांव संगर सरीसता व पटटी कीरपाल में 33केवी सब स्टेशन, सीडीएलयू के ब्वॉयज होस्टल व हर्बल पार्क की परियोजना शामिल हैं।Body:hr_sir_01_cm_inauguration_7202275Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.