सिरसा: जिले के सैकड़ों परिवार (BPL card holder in Sirsa) इन दिनों मोबाइल पर आ रहे एक मैसेज से परेशान हैं. दरअसल, यह मैसेज इनके बीपीएल राशन कार्ड (BPL card holder in haryana) रद्द होने को लेकर है. नए साल में इन लोगों पर परिवार के लिए राशन जुटाने की नई मुसीबत आ गई है. जानकारी के अनुसार जिले में सैकड़ों परिवारों के बीपीएल कार्ड रद किए गए हैं. जिससे लोग परेशान हैं. इन परिवारों को इसकी सूचना मोबाइल पर आए मैसेज के जरिए मिल रही है. बीपीएल कार्ड कटने की जानकारी मिलने से कार्ड धारक परिवार चिंतिंत हैं. पीड़ित परिवार प्रशासन से दोबारा बीपीएल कार्ड बनाने की मांग कर रहे हैं वहीं प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बीपीएल कार्ड में हो रही त्रुटियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
सिरसा में ऐसे कई लोग हैं, जो काटे गए बीपीएल कार्ड को दोबारा बनवाने के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. इन लोगों को बीपीएल कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. हालांकि प्रशासन ने नियमानुसार बीपीएल कार्ड धारकों के दोबारा कार्ड बनाने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें: परिवार पहचान पत्र में गलतियों से परेशान लोग, समाधान के लिए घंटों लाइनों में लगने को मजबूर
सिरसा की एक विधवा महिला जिसका बीपीएल कार्ड मार्च में रद्द कर दिया गया था. वह इसे दोबारा जुड़वाने के लिए पिछले 9 महीने से सरकारी बाबुओं के चक्कर लगा रही है. अभी तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. कार्यालय में उसे केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. महिला को बीपीएल कार्ड रद्द होने के कारण के बारे में भी नहीं बताया गया है. वहीं सिरसा के ADC आनंद शर्मा ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड रद्द होने के विभिन्न कारण हो सकते हैं.
पढ़ें: हरियाणा राशन कार्ड पॉलिसी में होगा बदलाव, जानिए किसे मिलेगा लाभ
जिसकी जांच खाद्य आपूर्ति विभाग कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बीपीएल राशन कार्ड पात्रता से बाहर हैं, उनका राशन कार्ड काटा गया है. उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों के राशन कार्ड किसी दूसरी वजह से कटे हैं, वो अपनी शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में दे सकता है. जिसकी जांच करने के बाद अगर शिकायत सही पाई गई तो उसका बीपीएल कार्ड बनाया जाएगा.