सिरसा: स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त का दिन सिरसा जिले के लिए चुनौतीपूर्ण दिन रहेगा. एक तरफ जहां बीजेपी तिरंगा यात्रा निकालेगी (BJP Tiranga yatra), वहीं किसान भी अपने स्तर पर अलग-अलग जगह तिरंगा यात्रा निकालेंगे (Haryana Farmer Tiranga yatra). बीजेपी की तिरंगा यात्रा बाइपास रोड पर दशहरा ग्राउंड से शुरू होगी. जिसमें प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ मुख्यातिथि के रूप में शरीक होंगे और यात्रा विभिन्न बाजारों से होते हुए लघु सचिवालय में बने शहीदी स्मारक पर संपन्न होगी. वहीं किसानोंं की अलग-अलग जत्थेबंदियां अलग-अलग रूटोंं पर तिरंगा यात्रा निकालेगी.
हरियाणा किसान सभा के तत्वावधान में किसान तिरंगा यात्रा शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू करके बाबा भूमणशाह चौक, बस स्टैंड, सुर्खाब चौक, परशुराम चौक, भगत सिंह, जगदेव सिंह चौक से होते हुए अनाज मंडी में यात्रा का समापन करेंगे. वहीं भारतीय किसान एकता के तत्वावधान में किसान कुष्ट आश्रम के बाहर एकत्रित होंगे और परशुराम चौक से होते हुए सुभाष चौक पर यात्रा का समापन करेंगे. किसानों व बीजेपी को लेकर फिलहाल टकराव के आसार नहीं है, लेकिन कल का दिन सिरसा पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती का दिन रहेगा.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से पहले हरियाणा पुलिस ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लगते बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा
हालांकि पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. किसान संगठनों व बीजेपी नेताओं से समन्वय स्थापित किया जा चुका है. कानून व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. बता दें कि बीजेपी की ओर से हरियाणा के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा का आंदोलनकारी किसान विरोध भी नहीं कर रहे हैं. जबकि इससे पहले कहीं पर भी जाने पर भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध हो रहा था. बीते करीब 12 दिनों से हरियाणा के सभी जिलों में सांसद और विधायक तिरंगा यात्रा निकालने में जुटे हुए हैं. वहीं अब 15 अगस्त को किसानों ने भी तिरंगा यात्रा निकालने का एलान किया है. ऐसे में अब उम्मीद करते हैं कि 15 अगस्त को बीजेपी और किसानों में कोई टकराव न हो.