ETV Bharat / state

Bjp Rally In Sirsa: सिरसा में सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रगति रैली, गांवों के लिए 575 करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान - सिरसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा के ओढां में रैली (bjp rally in sirsa) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा.

chief minister manohar lal rally in sirsa
chief minister manohar lal rally in sirsa
author img

By

Published : May 29, 2022, 12:29 PM IST

Updated : May 29, 2022, 7:22 PM IST

सिरसा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा के ओढां में रैली (bjp rally in sirsa) को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने ओढां गांव में एक करोड़ 15 लाख 25 हजार रुपये की लागत से बने 3 बजे बस स्टैंड का लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी, बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह,सांसद सुनीता दुग्गल ,पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, हिसार से विधायक कमल गुप्ता ,पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला समेत अन्य तमाम नेता मौजूद रहे. वही रैली को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दादू गांव पहुंचे.


जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहां की आज आप लोग यहां इतनी गर्मी में आए हैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी के बावजूद भारी संख्या में लोगों का यहां पहुंचना कहीं ना कहीं भाजपा में विश्वास दिखाना है. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में जब सरकार बनाई थी तो लोग कि सीएम नए आदमी हैं और इन्हें मुख्यमंत्री का कोई अनुभव नहीं है. हां मुझे अनुभव नहीं था. मुझे भ्रष्टाचार का अनुभव नहीं था लेकिन साथ में मैने उन लोगों से यह भी कहा था उन्हें सत्ता का सुख भोगने का भी कोई अनुभव नहीं है. मेरा अनुभव 47 साल समाज की सेवा का है.

Bjp Rally In Sirsa: सिरसा में सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रगति रैली, गांवों के लिए 575 करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा डट कर खड़े रहेंगे और इसे जड़ से खत्म करेंगे. आज योग्य लोगों को नौकरियां मिल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा दिया था क्योंकि वह पूरे हरियाणा को एक मानते हैं. प्रदेश के जिन लोगों को जरूरत है उनकी जरूरतों को पूरा करना उनका पहला कार्य है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में उन्होंने अनेक कार्य किए हैं और सिरसा जिले के लिए 2676 करोड़ रुपये विकास कार्य करवाए हैं.

सीएम ने कहा कि इसके अलावा सोमवार 30 मई से ओटू झील की मिट्‌टी 100 रुपये प्रति टन किसानों को मिलेगी. गांवों के लिए 575 करोड़ की योजनाएं मंजूर की गई है. उन्होंने कहा कि सिरसा नगर में जल्द ही दो रेलवे ब्रिज बनाए जाएंगे. 6 ब्लॉक में औद्योगिक कलस्टर बनाया जाएगा. बनवाला गांव में सवा सौ एकड़ जमीन ओढां में है, उसका प्रयोग खेलों या उद्योग के लिए किया जाएगा.

chief minister manohar lal rally in sirsa
गांवों के लिए 575 करोड़ की योजनाएं मंजूर की गई है.

सीएम ने कहा कि युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के व्यामशाला बनाएंगे. रानियां, ऐलनाबाद और डबवाली में चुनाव आचार संहिता है इसलिए इन शहरों को छोड़कर 50 गांवों में व्यायमशाला बनाए जाएगे साथ् ही जिम खोले जाएगे ताकि खेलों में उनका मन लगे और नशे से छूटेंगे. सीएम ने मंच से यह भी ऐलान किया कि शेरांंवाली डिस्ट्रीब्यूटरी से 5 जून तक टेल तक पानी पहुंच जाएगा. इसके अलावा सिंचाई विभाग की 88 करोड़ रुपये की घोषणाएं मंजूर की गई है. इसके अलावा 34 करोड़ रुपये वाटर ट्रैनेज सिस्टम के लिए मंजूर किया गया है. बता दें कि सीएम ने कुल 575 करोड़ की योजनाओं की मंजूरी दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा के ओढां में रैली (bjp rally in sirsa) को संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने ओढां गांव में एक करोड़ 15 लाख 25 हजार रुपये की लागत से बने 3 बजे बस स्टैंड का लोकार्पण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी, बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह,सांसद सुनीता दुग्गल ,पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, हिसार से विधायक कमल गुप्ता ,पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला समेत अन्य तमाम नेता मौजूद रहे. वही रैली को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दादू गांव पहुंचे.


जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहां की आज आप लोग यहां इतनी गर्मी में आए हैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी के बावजूद भारी संख्या में लोगों का यहां पहुंचना कहीं ना कहीं भाजपा में विश्वास दिखाना है. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में जब सरकार बनाई थी तो लोग कि सीएम नए आदमी हैं और इन्हें मुख्यमंत्री का कोई अनुभव नहीं है. हां मुझे अनुभव नहीं था. मुझे भ्रष्टाचार का अनुभव नहीं था लेकिन साथ में मैने उन लोगों से यह भी कहा था उन्हें सत्ता का सुख भोगने का भी कोई अनुभव नहीं है. मेरा अनुभव 47 साल समाज की सेवा का है.

Bjp Rally In Sirsa: सिरसा में सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रगति रैली, गांवों के लिए 575 करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा डट कर खड़े रहेंगे और इसे जड़ से खत्म करेंगे. आज योग्य लोगों को नौकरियां मिल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा दिया था क्योंकि वह पूरे हरियाणा को एक मानते हैं. प्रदेश के जिन लोगों को जरूरत है उनकी जरूरतों को पूरा करना उनका पहला कार्य है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 साल में उन्होंने अनेक कार्य किए हैं और सिरसा जिले के लिए 2676 करोड़ रुपये विकास कार्य करवाए हैं.

सीएम ने कहा कि इसके अलावा सोमवार 30 मई से ओटू झील की मिट्‌टी 100 रुपये प्रति टन किसानों को मिलेगी. गांवों के लिए 575 करोड़ की योजनाएं मंजूर की गई है. उन्होंने कहा कि सिरसा नगर में जल्द ही दो रेलवे ब्रिज बनाए जाएंगे. 6 ब्लॉक में औद्योगिक कलस्टर बनाया जाएगा. बनवाला गांव में सवा सौ एकड़ जमीन ओढां में है, उसका प्रयोग खेलों या उद्योग के लिए किया जाएगा.

chief minister manohar lal rally in sirsa
गांवों के लिए 575 करोड़ की योजनाएं मंजूर की गई है.

सीएम ने कहा कि युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के व्यामशाला बनाएंगे. रानियां, ऐलनाबाद और डबवाली में चुनाव आचार संहिता है इसलिए इन शहरों को छोड़कर 50 गांवों में व्यायमशाला बनाए जाएगे साथ् ही जिम खोले जाएगे ताकि खेलों में उनका मन लगे और नशे से छूटेंगे. सीएम ने मंच से यह भी ऐलान किया कि शेरांंवाली डिस्ट्रीब्यूटरी से 5 जून तक टेल तक पानी पहुंच जाएगा. इसके अलावा सिंचाई विभाग की 88 करोड़ रुपये की घोषणाएं मंजूर की गई है. इसके अलावा 34 करोड़ रुपये वाटर ट्रैनेज सिस्टम के लिए मंजूर किया गया है. बता दें कि सीएम ने कुल 575 करोड़ की योजनाओं की मंजूरी दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 29, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.