सिरसा: 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव होने है. शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन कई दिग्गज नेताओं ने नाम दाखिल किया. सिरसा की कालांवाली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बलौकर सिंह ने नामांकन दाखिल किया.
बीजेपी उम्मीदवार बलकौर सिंह का नामांकन
बलकौर सिंह के साथ नामांकन दाखिल करने सिरसा लोकसभा सीट से सांसद सुनीता दुग्गल भी पहुंची. इस दौरान उन्होंने पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया. वहीं इनेलो और अकाली दल के गठबंधन पर निशाना साधते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि अकाली दल और इनेलो का गठबंधन स्वार्थ की राजनीति को पूरा करने के लिए बना है.
सुनीता दुग्गल रही मौजूद
सुनीता दुग्गल ने एसवाईएल के मुद्दे पर अकाली दल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अकाली दल पंजाब में एसवाईएल के मुद्दे पर कुछ और बात करते हैं और यहां हरियाणा में ये गठबंधन करते हैं.
ये भी पढ़िए: दुष्यंत का अनिल जैन के बंदर वाले बयान पर पलटवार, बोले- आपकी लंका जलाएगी ये वानर सेना
बता दें कि केंद्र में बीजेपी और अकाली दल का गठबंधन है और अकाली दल एनडीए का हिस्सा है. अकाली दल ने हरियाणा में भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया. जिसके बाद बीजेपी ने हरियाणा में अकाली दल से दूरियां बढ़ा दी. इसके बाद जब अकाली दल के हरियाणा में एकलौते विधायक बलकौर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए तो इसके बाद अकाली दल ने हरियाणा में बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया और फिर इनेलो के साथ गठबंधन किया.