ETV Bharat / state

ये है सिरसा का स्नेक कैचर, अब तक 23 हजार से ज्यादा सांपों का कर चुका है रेस्क्यू - सिरसा भंवर लाल स्वामी

सांप किसानों के मित्र होते हैं, इसलिए उनको नहीं मारना चाहिए. सापों को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए सिरसा के भंवर लाल सिंह लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

bhanwar lal swami awarded for snake rescue in sirsa
सिरसा का एक ऐसा व्यक्ति, जो 23000 से ज्यादा सांप का कर चुका है रेस्क्यू
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:42 PM IST

सिरसा: जिले में एक ऐसा शख्स है जो पलक झपकते ही सांप पकड़ लेता है. ये शख्स सिरसा के गांव बकरियांवाली का रहने वाला है और इसका नाम भंवर लाल स्वामी है. इस शख्स का बचपन से ही सांपों से लगाव रहा है. सांप के अलावा अन्य जीवों से भी ये शख्स बहुत प्यार करता है. इस काम में फॉरेस्ट विभाग भी उनका पूरा सहयोग करता है.

भंवर लाल स्वामी का कहना है कि बचपन से उनके पिताजी ने उन्हें बताया कि सांप से नहीं डरना चाहिए. इसलिए उनके मन में बचपन से ही सांप को लेकर किसी प्रकार का डर नहीं है और उन्होंने 1998 से सांप को पकड़ना शुरू किया. तब से अब तक भंवर लाल स्वामी 23 हजार से भी ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं और अब तक उन्होंने सबसे लंबा 12 का सांप पकड़ा है. सांपों की सुरक्षा के लिए उन्होंने सुरक्षा ट्रस्ट बनाया है. जिससे पूरे हरियाणा में 750 से ज्यादा लोग जुड़े हैं.

सिरसा का एक ऐसा व्यक्ति, जो 23000 से ज्यादा सांप का कर चुका है रेस्क्यू

भंवर लाल स्वामी का कहना है कि सांप की अनेक प्रजातियां लुप्त होती जा रही हैं. उनका कहना है कि वो इस काम के किसी से पैसे नहीं लेते. जब उनको किसी का फोन आता है तो वो तुरंत अपनी टीम के साथ पहुंच जाते हैं. इस नेक काम के लिए सरकार की ओर से उनको राष्ट्रीय रत्न अवॉर्ड भी दिया गया है. इसके अलावा भी उनको कई सम्मान मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-क्या कोरोना पॉजिटिव मरीज भी कर पाएंगे मतदान? देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किसानों का मित्र है सांप

भंवर लाल स्वामी का कहना है कि सांप किसानों का मित्र है. सांप किसानों की फसल को चूहों से बचाता है. जिस खेत में सांप होता है, उसमें चूहे नहीं आते. इससे किसानों की हजारों क्विंटल फसल बच जाती है. उनका कहना है कि हमारे देश में जितनी सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं, उनमें से बहुत कम जहरीली हैं.

सिरसा: जिले में एक ऐसा शख्स है जो पलक झपकते ही सांप पकड़ लेता है. ये शख्स सिरसा के गांव बकरियांवाली का रहने वाला है और इसका नाम भंवर लाल स्वामी है. इस शख्स का बचपन से ही सांपों से लगाव रहा है. सांप के अलावा अन्य जीवों से भी ये शख्स बहुत प्यार करता है. इस काम में फॉरेस्ट विभाग भी उनका पूरा सहयोग करता है.

भंवर लाल स्वामी का कहना है कि बचपन से उनके पिताजी ने उन्हें बताया कि सांप से नहीं डरना चाहिए. इसलिए उनके मन में बचपन से ही सांप को लेकर किसी प्रकार का डर नहीं है और उन्होंने 1998 से सांप को पकड़ना शुरू किया. तब से अब तक भंवर लाल स्वामी 23 हजार से भी ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं और अब तक उन्होंने सबसे लंबा 12 का सांप पकड़ा है. सांपों की सुरक्षा के लिए उन्होंने सुरक्षा ट्रस्ट बनाया है. जिससे पूरे हरियाणा में 750 से ज्यादा लोग जुड़े हैं.

सिरसा का एक ऐसा व्यक्ति, जो 23000 से ज्यादा सांप का कर चुका है रेस्क्यू

भंवर लाल स्वामी का कहना है कि सांप की अनेक प्रजातियां लुप्त होती जा रही हैं. उनका कहना है कि वो इस काम के किसी से पैसे नहीं लेते. जब उनको किसी का फोन आता है तो वो तुरंत अपनी टीम के साथ पहुंच जाते हैं. इस नेक काम के लिए सरकार की ओर से उनको राष्ट्रीय रत्न अवॉर्ड भी दिया गया है. इसके अलावा भी उनको कई सम्मान मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-क्या कोरोना पॉजिटिव मरीज भी कर पाएंगे मतदान? देखिए ईटीवी भारत की रिपोर्ट

किसानों का मित्र है सांप

भंवर लाल स्वामी का कहना है कि सांप किसानों का मित्र है. सांप किसानों की फसल को चूहों से बचाता है. जिस खेत में सांप होता है, उसमें चूहे नहीं आते. इससे किसानों की हजारों क्विंटल फसल बच जाती है. उनका कहना है कि हमारे देश में जितनी सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं, उनमें से बहुत कम जहरीली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.