सिरसा: पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने से अब सिरसा में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने किराया बढ़ा कर जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया है. ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने सिरसा में 10 रुपए प्रति सवारी के हिसाब से किराया बढ़ा दिया है.
अब सिरसा में सवारियों को 10 रुपए की जगह 20 रुपए देने होंगे जिसके बाद सवारियों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. वहीं अब किराया बढ़ने से ऑटो और ई-रिक्शा में सवारियां कम ही सफर करने लगी है.
ये भी पढ़ें: आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बढ़ी डिमांड
ऑटो यूनियन के प्रधान तेज प्रकाश और ई-रिक्शा यूनियन के प्रधान बाबू राम ने बताया कि सरकार द्वारा रोजाना पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाएं जा रहें हैं, जिससे उनका भी खर्चा बढ़ गया है. यूनियन प्रधान का कहना है कि हमें मजबूरन किराया बढ़ाना पड़ा है कियोंकि कंपनियों ने ऑटो पार्ट्स का रेट बढ़ा दिया है इसलिए हमें अपना गुजारा चलाने के लिए किराया बढ़ाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़
वहीं सवारियों ने भी ऑटो और ई-रिक्शा का किराया बढ़ने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने सरकार द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे पेट्रोल डीजल के दामों के कारण मजबूरी में किराया बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि किराया बढ़ने से उनकी जेब पर असर पड़ा है.