सिरसा: पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों से अब ऑटो चालकों ने भी ऑटो का किराया बढ़ा दिया है. रविवार को ऑटो यूनियन की एक मीटिंग का आयोजन सिरसा के ए ब्लॉक स्थित पार्क में किया गया और उसमें ऑटो चालकों द्वारा निर्णय लिया गया कि ऑटो का किराया दोगुना कर दिया जाए, क्योंकि डीजल के बढ़ते दामों के करण कुछ बचत नहीं हो रही है. इसीलिए किराया बढ़ा दिया गया है.
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि ऑटो का किराया रविवार को तय किया गया, जहां मीटिंग करके निर्णय लिया गया है कि किराया दोगुना कर दिया जाए. क्योंकि डीजल के बढ़ते दाम के कारण कुछ नहीं बच पाता. जिस कारण घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है. इसीलिए किराया बढ़ दिया गया है.
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि इसका असर आम जन पर पड़ेगा लेकिन डीजल के दाम को देखकर ये किराया बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: महंगाई के विरोध में रचाई गई शादी, दूल्हे को ससुराल वालों ने दिया पेट्रोल और गैस सिलेंडर