सिरसा: अपनी मांगों को लेकर पिछले करीब ढाई महीने से आशा वर्कर्स का आंदोलन शांतिपूर्वक जारी है. बार-बार आग्रह पर सरकार ने कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को 20 अक्टूबर को बातचीत के लिए बुलाया है. बातचीत की सफलता को लेकर आशा वर्कर्स ने सोमवार को धरनास्थल पर अरदास करवाई.
जिला प्रधान कलावती माखोसरानी और सचिव सिलोचना ने संयुक्त रूप से बताया कि वो अपनी जायज मांगों को लेकर करीब ढाई महीने से आंदोलनरत हैं, लेकिन अभी तक सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है. बार-बार आग्रह करने पर सरकार की ओर से 20 अक्टूबर को वार्ता का समय मिला है.
ये भी पढे़ं- डीएस ढेसी को बनाया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मुख्य प्रधान सचिव
उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी होने वाली वार्ता सफल हो जाए और सरकार उनकी सभी जायज मांगों को बिना किसी शर्त के स्वीकार कर ले. जिससे की उनकी ढाई महीने से की जा रही मेहनत सफल हो जाए. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि सरकार को भी सद्बुद्धि दे, ताकि कर्मचारियों के शोषण को बंद किया जा सके.
कर्मचारियों को सरकार और विभाग की ओर से वेतन भी समय पर जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. उन्होंने बताया कि अगर बातचीत विफल रहती है तो संघर्ष तेज होगा और तमाम कर्मचारी संगठनों को साथ लेकर आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा.