सिरसा: सूबे में आज किसानों ने तीन कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन किया. सिरसा में अलग ही तरीके से किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने नेशनल हाइवे-9 पर जाम लगा दिया. इसके बाद नाटक के जरिए अपनी बात सरकार के सामने रखने की कोशिश की.
कलाकारों की टीम "द अपेंडिक्स सोसाइटी" भी किसान आंदोलन का समर्थन करने पहुंची. जिन्होंने किसान विरोधी कानूनों को अपने नाटक के माध्यम से दर्शाया और किसानों का भारत में किसान का क्या महत्व है ये भी बताया. इसके बाद नाटककारों ने किसानों के लिए एक गाना भी प्रस्तुत किया.
नाट्य कलाकर मनदीप ने बताया किसानों के लिए जो तीन कानून बनाए गए हैं. जिसके अंदर बहुत खामियां हैं. तीनों कानूनों में कही भी एमएसपी के बारे में नहीं लिखा हुआ है. यदि सरकार द्वारा लिखित रूप में किसानों को दे दिया जाए कि एमएसपी से नीचे खरीद नहीं होगी तो किसान वर्ग संतुष्ट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले ही गोहाना हुआ धुआं-धुआं, स्मॉग के कारण आंखों में जलन शुरू
नाट्य कलाकार ने कहा कि हम किसानों के बेटे हैं जहां-जहां किसान आंदोलन चलेगा. हम अपनी सेवाएं ऐसे ही देते रहेंगे, और लोगों को अपने नाटक के माध्यम से बताने और समझने का काम करेंगे.