सिरसा: मंगलवार को आंगनबाड़ी वर्कर्स ने एकजुट होकर बीडीपीओ दफ्तर के बाहर धरना दिया. आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि पिछले 14 महीनों से आंगनबाड़ी सेंटर्स का किराया और 8 महीनों से मासिक मानदेह न मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आंगनबाड़ी वर्कर्स की प्रधान का कहना है कि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों के लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है जिसकी वजह से आज उन्होंने लघु सचिवालय में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने को निर्णय लिया है. उनके द्वारा उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. हालांकि इस मौके पर पुलिस बल भी पूरी तरह तैनात रहा.
ये भी पढ़ें: सिरसा: बीडीपीओ दफ्तर के बाहर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्रधान ने बताया की हम पिछली 24 तारिक से धरने ओर बैठें है और हमने अपनी मांगों को लेकर कई बड़े अधिकारियों को ज्ञापन भी दे दिया है लेकिन हमें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हमने सीटीएम को पहले भी कहा था की आने वाली 30 मार्च को हम उपायुक्त को ज्ञान सौंपेंगे लेकिन यहां आकर हमें पता चलता है की उपायुक्त नहीं आए है.
ये भी पढ़ें: कैथल: आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स यूनियन ने फूंका राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का पुतला
उन्होंने कहा की हम पर दबाव दिया जा रहा है कि सेंटर्स खोलों लेकिन जब तक हम उनका किराया नहीं देंगे तब तक उन सेंटर्स के मालिक हमें ताला खोलने नहीं देंगे. प्रधान ने कहा कि जब तक उपायुक्त हमारा ज्ञापन नहीं लेते तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे.