सिरसा: कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के मुद्दे पर जननायक जनता पार्टी के संस्थापक अजय सिंह चौटाला का बयान आया है. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि आज होने वाली बैठक में हल निकल जाए.
अजय चौटाला ने कहा कि सरकार कानून में संशोधन करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कानून कभी रद्द नहीं होते, कानूनों में संशोधन होता है. संसोधन के लिए सरकार तैयार है.
अजय चौटाला ने कहा कि किसान बैठकर बातचीत करें, हल निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों की सभी मांगों को मान लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी जिद छोड़नी चाहिए. सरकार ने भी अपनी जिद छोड़ दी है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर रविकांत शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत
गौरतलब है कि किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बैठक शुरू हो गई है. इसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, दो दर्जन नौकरशाहों के अलावा हन्नान मोल्लाह, राकेश टिकैत समेत कई अन्य नेता मौजूद हैं.
किसान और केंद्र सरकार के बीच होने वाली 8वें दौर की वार्ता पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा मुझे पूरी आशा है कि किसान यूनियन के लोग सकारात्मक माहौल में चर्चा करेंगे और संभवत: हम लोग समाधान तक पहुंच पाएंगे.