सिरसा: दुष्यंत चौटाला के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पुरे परिवार सहित सिरसा पहुंचे जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला का जेजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अजय चौटाला ने कहा कि ये जो 14 वर्ष का बनवास खत्म हुआ है. इसमें कार्यकर्ताओं का सहयोग और दुष्यंत की मेहनत रंग लाई है ये सब के लिए शुभ होगा. हूड्डा पर पलटवार करते हुए अजय ने कहा कि कांग्रेस से हाथ मिलाना तो दूर उसके तो हम पास भी खड़े नहीं हो सकते.
कार्यकर्ताओं के चेहरे पर लाली लानी है- चौटाला
अजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत ने अब काम करना और प्रदेश का विकास करना है और जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सींचने का काम किया इनके चेहरों पर लाली लाने का काम किया जाएगा.
वहीं अजय चौटाला ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के वोट किसी का स्पोर्ट किसी को वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम कांग्रेस के विरोध में पैदा हुए हैं. उनके साथ तो हम खड़े भी नहीं हो सकते हाथ मिलाना तो दूर की बात है.
हम बीजेपी के सहयोगी रहे हैं- चौटाला
अजय ने कहा कि बीजेपी के साथ तो हम देर सवेर सहयोगी भी रहे हैं. साथ छोटे भाई अभय चौटाला से मुलाकात के सवाल पर अजय चौटाला ने कहां कि मैं अभी छोटे भाई के पास से ही आया हूं.
आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाना ने रविवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम की शपथ ली है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने 10 सीटे जीती थीं. वहीं बीजेपी ने 40 सीटों पर कब्जा किया था.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय चौटाला का हुड्डा पर हमला, कहा-अब भूपेंद्र हुड्डा को जेल जाना होगा