सिरसा: जिले में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फल और सब्जियों की गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. इस प्रयोगशाला के निर्माण में एक करोड़ 94 लाख रुपये की लागत आई है. उद्घाटन समारोह में कृषि मंत्री ने लोगों को कीटनाशकों के कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी.
यह प्रयोगशाला किसानों के लिए तोहफा
प्रयोगशाला को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि यह प्रयोगशाला किसानों के लिए नए साल का तोहफा है. इसके द्वारा क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा. इसके फायदे के बारे में बताते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इस प्रयोगशाला के द्वारा किसानों को अपने फलों और सब्जियों की गुणवत्ता का पता चल पाएगा और उन्हें अपनी फसलों का उचित मुल्य मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला में मिट्टी की जांच भी की जाएगी. जिसके उपयोग से किसानों को काफी फायदा मिलेगा.
किसानों को फसलों का बेहतर दाम दिलवाना सरकार का उदेश्य
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को अच्छी उपज और बेहतर दाम दिलवाना केंद्र सरकार और राज्य सरकार का उदेश्य है. उन्होंने कहा कि किसानों को परंपरागत खेती के अतिरिक्त दूसरे विकल्पों की ओर भी ध्यान देना चाहिए. किसानों को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें बागवानी, पशुपालन, मछली पालन की ओर अग्रसर होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: पानीपतः उसके पास जमीन नहीं थी लेकिन छत पर सब्जी उगाकर बन गया किसान!
वहीं उन्होंने सिरसा और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर पीड़ितों की बढ़ती संख्या पर कहा कि कीटनाशकों के इस्तेमाल से कैंसर बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आर्गेनिक खेती से धरती और धरतीपुत्र दोनों को लाभ हो सकता है.