ETV Bharat / state

कृषि मंत्री जेपी दलाल का ऐलान, रिश्वत मांगने वालों को पकड़वाओं, मिलेगा 10 हजार का इनाम - sirsa latest news

सिरसा में मंत्री जेपी दलाल (minister jp dalal) ने रिश्वत मांगने के मामलों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कहते हुए रिश्वतखोर कर्मचारियों को पकड़वाने पर इनाम देने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि वे कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़वाने पर 10 हजार का इनाम देंगे.

agriculture minister jp dalal in sirsa minister jp dalal on bribe
सिरसा में कृषि मंत्री जेपी दलाल का एलान, रिश्वत मांगने वालों को पकड़वाओं, मिलेगा 10 हजार का इनाम
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 3:52 PM IST

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सिरसा में कष्ट निवारण समिति की बैठक ली.

सिरसा: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने (agriculture minister jp dalal in sirsa) सिरसा में मंच से एलान करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी किसी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, उसे रंगे हाथों पकड़वाओ. ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों को पकड़वाने पर वे (minister jp dalal on bribe) खुद 10 हजार का इनाम देंगे. कृषि मंत्री जेपी दलाल सिरसा में कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान बैठक में रिश्वत मांगने को लेकर आए एक मामले पर उन्होंने यह बात कही.

प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सख्त रवैया रंग लाता दिखाई दे रहा है. अब उनकी सरकार में मंत्री भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पैरवी करने लगे हैं. ताज़ा मामला सिरसा की कष्ट निवारण समिति की बैठक में देखने को मिला, जब जब एक पीड़ित ने रनिया थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा पासपोर्ट जांच की एवज में रिश्वत ली. इसके बाद जब पीड़ित ने इस संबंध में उससे शिकायत की तो उसने रिश्वत की राशि लौटा भी दी.

पढ़ें: फरीदाबाद नगर निगम में सीएसआर के तहत मिले 25 ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब!

कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि बैठक में 14 शिकायतें रखी गई थी. जिसमें से 11 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है, शेष 3 को अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग रखा गया है. जेपी दलाल ने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी पीड़ित की शिकायत पर समय पर कार्रवाई नहीं करता है, तो निश्चित तौर पर उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी जानकारी उन्हें दें. वे उसे इनाम भी देंगे और उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करवाएंगे.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सिरसा में कष्ट निवारण समिति की बैठक ली.

सिरसा: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने (agriculture minister jp dalal in sirsa) सिरसा में मंच से एलान करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी किसी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, उसे रंगे हाथों पकड़वाओ. ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों को पकड़वाने पर वे (minister jp dalal on bribe) खुद 10 हजार का इनाम देंगे. कृषि मंत्री जेपी दलाल सिरसा में कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान बैठक में रिश्वत मांगने को लेकर आए एक मामले पर उन्होंने यह बात कही.

प्रदेश में भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सख्त रवैया रंग लाता दिखाई दे रहा है. अब उनकी सरकार में मंत्री भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पैरवी करने लगे हैं. ताज़ा मामला सिरसा की कष्ट निवारण समिति की बैठक में देखने को मिला, जब जब एक पीड़ित ने रनिया थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारी द्वारा पासपोर्ट जांच की एवज में रिश्वत ली. इसके बाद जब पीड़ित ने इस संबंध में उससे शिकायत की तो उसने रिश्वत की राशि लौटा भी दी.

पढ़ें: फरीदाबाद नगर निगम में सीएसआर के तहत मिले 25 ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब!

कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि बैठक में 14 शिकायतें रखी गई थी. जिसमें से 11 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया है, शेष 3 को अगली मीटिंग के लिए पेंडिंग रखा गया है. जेपी दलाल ने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी पीड़ित की शिकायत पर समय पर कार्रवाई नहीं करता है, तो निश्चित तौर पर उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी जानकारी उन्हें दें. वे उसे इनाम भी देंगे और उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.