सिरसा: अभय सिंह चौटाला आज ऐलनाबाद हलके में पहुंच और गांव चाहरवाला में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा धान के फिजिकल वेरीफिकेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राइस मिल मालिकों से पैसा ऐंठने के लिए सरकार उनका फिजिकल वेरिफिकेशन करवा रही है. अभय सिंह ने आरोप लगाया कि केवल पैसा इकट्ठा करने के लिए और रीसेलर्स को तंग करने के लिए सरकार इस तरह के फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि जब पैसा इकट्ठा हो जाएगा तब जानकारी मिलने पर एक बड़ा खुलासा किया जाएगा.
नशे को रोकने में नाकाम साबित हुई सरकार
इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश में चिट्टे के नशे को लेकर हमला बोला और कहा कि सरकार प्रदेश में नशे को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिरसा जिले में सरकार के लोग नशा तस्करी में शामिल है. उन्होंने कहा कि उन्होंने नशा बेचने वालों के नाम लेकर मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. लेकिन अभी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलके के धन्यवादी दौरे के खत्म होने के बाद वो पुलिस अधीक्षक से मिलकर नशा बेचने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे. अगर एक सप्ताह में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो इनलो धरना देकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.
जेजेपी पर अभय चौटाला ने साधा निशाना
इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने जेजेपी पर भी निशाना साधा और बिना नाम लिए कहा कि सिरसा के लोगों के साथ उन्होंने विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए झूठे वादे किए और जो लोग प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. अब सीबीआई जांच के बजाय खुद सरकार से समझौता कर बैठे.
ये भी पढ़ें: CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, तीन की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल, इंटरनेट सेवा बैन