सिरसा: सोमवार को सिरसा में हिसार रोड पर स्थित एक होटल में इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. जिसमें पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस बैठक को इनेलो नेता अभय चौटाला ने संबोधित करते हुए पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए हलका स्तर पर जाकर लोगों को इनेलो से जोड़ें और उन्हें इनेलो और चौधरी देवीलाल की कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराएं.
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बताया कि इनेलो पार्टी हरियाणा के 90 विधानसभा के बड़ें गावों में किसानों से बातचीत करेगी. अगर किसान साथ देंगे, तो इनेलो पार्टी किसानों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ मार्च में आंदोलन करेगी. जिससे मजबूर होकर गठबंधन की सरकार को किसानों के विरुद्ध कानूनों को वापस लेना पड़ेगा.
इसी के साथ उन्होंने बरोदा उपचुनाव में गठबंधन की सरकार की हार को लेकर कहा कि बीजेपी कह रही है कि उसे 15 हजार वोट की बढ़त हुई है, तो इन सब मे जेजेपी का वोट कहां है. जजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अजय चौटाला पहले सोच रहे थे कि मेरा दाव लग जाये. पर उसका तो दाव तो लगा ही नहीं तो अब उसके बेटों का ही लग जाए. अब उनेके बेटों में इतनी हिम्मत भी नहीं है कि वो किसानों के बीच जा सकें.
अभय चौटाला ने बताया कि इनेलो कार्यकारिणी की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि पार्टी किसानों के साथ मिलकर मार्च में आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: सिरसा: कृषि कानूनों का फिर शुरू हुआ विरोध, कटाई-बिजाई का काम पूरा कर धरने पर बैठे किसान