सिरसा: चौटाला परिवार को एक करने की पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की कोशिशों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. अभय चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो बड़े भाई अजय के परिवार के साथ सुलह करने वाले नहीं है. जजपा के नेताओं ने हमसे अलग होने के बाद तीन पार्टियों से गठबंधन किया और तोड़ भी चुके हैं. ऐसे नेताओं ने दूसरी पार्टियों से धोखा किया उन पर कौन विश्वास कौन करेगा. उन्होंने कहा कि इनेलो के बिना सरकार नहीं बनेगी.
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने चौटाला परिवार में आपसी फूट को खत्म करने के लिए दोनों परिवारों ( अजय चौटाला और अभय चौटाला परिवार ) से समझौता करने की अपील की थी जिसे आज अभय चौटाला ने साफ तौर पर मानने से मना कर दिया.
अभय चौटाला सिरसा में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायकों को भी खूब-खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि रानियां के विधायक रामचंद्र कंबोज, मक्खन लाल सिंगला इनेलो की टिकट और वोट बैंक से ही विधायक बने थे. जितने भी विधायक इनेलो छोड़कर दूसरी पार्टी में गए है उनको कहीं मान सम्मान नहीं मिलेगा. उन्होंने दो टूक में कहा कि ऐसे विधायकों की इनेलो में दोबारा एंट्री नहीं होगी.