सिरसा: बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को लोग अब अपने गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं, इसलिए ये लोग असम और कोलकाता जा रहे हैं. ये बात सिरसा में ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय चौटाला ने कही. उन्होंने कहा कि यहां तो अब लोगों ने अपने गांवों के प्रवेश द्वार पर भी ये लिख दिया है कि बीजेपी और जेजेपी नेताओं की एंट्री बैन है.
पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि सरकार के मौजूदा नुमाइंदों का तो उनके घर तक जाना मुश्किल हो चूका है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए अगर किसी किसान को उसकी फसल की कटाई में दिक्क्त आती है तो वो कम्बाइन भेजकर उसकी फसल कटवाएंगे.
'बहिष्कार के डर से नहीं हो रहे पंचायती चुनाव'
हरियाणा में अभी पंचायत चुनाव के लिए माहौल ठीक नहीं है. ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कही. उनके इस बयान पर अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. अभय चौटाला ने कहा कि ग्रामीणों के बहिष्कार के चलते ही सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है.
ये भी पढ़ें- भाषा की मर्यादा भूले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, मंच पर खड़े होकर दी गाली
हरियाणा के युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कोई नई इंडस्ट्री तो आ नहीं रही और ना ही रोजगार के संसाधन पैदा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता को समझ में आ गया है कि कौन उसका सच्चा हितैषी है.
ये भी पढ़ें- फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर युवक से 1 लाख की ठगी