ETV Bharat / state

बहिष्कार के डर से सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है- अभय चौटाला

हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. विपक्ष का कहना है कि सरकार किसान आंदोलन से डर रही है और चुनाव को टाल रही है. अभय चौटाला ने भी कुछ ऐसा ही कहा है. पूर्व विधायक का कहना है कि बहिष्कार के डर से सरकार पंचायती चुनाव में देरी कर रही है.

abhay chautala on panchayat election in haryana
abhay chautala on panchayat election in haryana
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:20 PM IST

सिरसा: बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को लोग अब अपने गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं, इसलिए ये लोग असम और कोलकाता जा रहे हैं. ये बात सिरसा में ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय चौटाला ने कही. उन्होंने कहा कि यहां तो अब लोगों ने अपने गांवों के प्रवेश द्वार पर भी ये लिख दिया है कि बीजेपी और जेजेपी नेताओं की एंट्री बैन है.

पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि सरकार के मौजूदा नुमाइंदों का तो उनके घर तक जाना मुश्किल हो चूका है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए अगर किसी किसान को उसकी फसल की कटाई में दिक्क्त आती है तो वो कम्बाइन भेजकर उसकी फसल कटवाएंगे.

बहिष्कार के डर से सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है- अभय चौटाला

'बहिष्कार के डर से नहीं हो रहे पंचायती चुनाव'

हरियाणा में अभी पंचायत चुनाव के लिए माहौल ठीक नहीं है. ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कही. उनके इस बयान पर अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. अभय चौटाला ने कहा कि ग्रामीणों के बहिष्कार के चलते ही सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है.

ये भी पढ़ें- भाषा की मर्यादा भूले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, मंच पर खड़े होकर दी गाली

हरियाणा के युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कोई नई इंडस्ट्री तो आ नहीं रही और ना ही रोजगार के संसाधन पैदा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता को समझ में आ गया है कि कौन उसका सच्चा हितैषी है.

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर युवक से 1 लाख की ठगी

सिरसा: बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को लोग अब अपने गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं, इसलिए ये लोग असम और कोलकाता जा रहे हैं. ये बात सिरसा में ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय चौटाला ने कही. उन्होंने कहा कि यहां तो अब लोगों ने अपने गांवों के प्रवेश द्वार पर भी ये लिख दिया है कि बीजेपी और जेजेपी नेताओं की एंट्री बैन है.

पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि सरकार के मौजूदा नुमाइंदों का तो उनके घर तक जाना मुश्किल हो चूका है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए अगर किसी किसान को उसकी फसल की कटाई में दिक्क्त आती है तो वो कम्बाइन भेजकर उसकी फसल कटवाएंगे.

बहिष्कार के डर से सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है- अभय चौटाला

'बहिष्कार के डर से नहीं हो रहे पंचायती चुनाव'

हरियाणा में अभी पंचायत चुनाव के लिए माहौल ठीक नहीं है. ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कही. उनके इस बयान पर अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. अभय चौटाला ने कहा कि ग्रामीणों के बहिष्कार के चलते ही सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है.

ये भी पढ़ें- भाषा की मर्यादा भूले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, मंच पर खड़े होकर दी गाली

हरियाणा के युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कोई नई इंडस्ट्री तो आ नहीं रही और ना ही रोजगार के संसाधन पैदा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता को समझ में आ गया है कि कौन उसका सच्चा हितैषी है.

ये भी पढ़ें- फेसबुक पर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर युवक से 1 लाख की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.