सिरसा: पूर्व नेता प्रतिपक्ष और ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय चौटाला आए दिन प्रदेश सरकार को कई मुद्दों पर घेरते आए हैं. अभय चौटाला प्रदेश में पैर पसार रहे नशे के कारोबार पर सरकार से सवाल करते आए हैं. इस बार अभय चौटाला बढ़ रहे नशे पर चिंता जताने और सरकार से सवाल करने के लिए सीधा गृहमंत्री अनिल विज के पास जा पहुंचे.
गृहमंत्री अनिल विज के दरबार में पहुंचे अभय चौटाला
दरअसल, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सिरसा के पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में इनेलो विधायक अभय चौटाला भी अपने हलके ऐलनाबाद की समस्याएं लेकर पहुंचे. मंच के जरिए अभय चौटाला ने ऐलनाबाद सहित हरियाणा में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर ना सिर्फ चिंता जताई बल्कि सरकार से नशे पर लगाम लगाने के लिए तैयार योजना के बारे में भी जानकारी ली.
अभय चौटाला ने बढ़ते नशे पर जताई चिंता
अभय चौटाला ने कहा कि सिरसा के साथ-साथ पूरे हरियाणा में नशा बड़ी तेजी से फैल रहा है. जिसपर हरियाणा पुलिस लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हुई है. उन्होंने गृहमंत्री के सामने ही हरियाणा पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सिरसा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि नशे के खिलाफ शिकायतकर्ता को ही पुलिस दबाने का प्रयास करती है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अनिल विज ने बताया नौटंकीबाज, कहा- करते हैं मार्केटिंग
अनिल विज ने दिए अधिकारियों को निर्देश
वहीं अभय चौटाला की शिकायत पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस मामले में डीजीपी को एक्शन लेने के लिए निर्देश दे दिए हैं और कार्रवाई कर उनको बताने के लिए कहा हैं. इसके साथ ही अनिल विज ने डीसी सहित दूसरे अधिकारियों को अगली मिटिंग में अभय चौटाला की शिकायतों पर कार्रवाई रिपोर्ट लाने के निर्देश दिए.