सिरसा: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को जेसीडी विद्यापीठ में सिरसा स्वास्थ्य विभाग को 300 पीपीई किट और 50 हजार मास्क दिए. इस मौके पर सिरसा के उपायुक्त और सीएमओ मौजूद थे. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि प्रशासन को आगे भी कोई जरूरत पड़ेगी तो इनेलो की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी.
इस मौके पर अभय सिंह ने मीडिया से कहा कि इस महामारी में सभी कोरोना वॉरियर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा खतरा डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को है जो सीधे उन वायरस के मरीजों के सम्पर्क में आते हैं.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें बताया था कि इस महामारी से निपटने के लिए मास्क और पीपीई किट जैसी सामग्री की जरूरत है. जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर लोगों से बात करके ये मास्क और किट मंगवाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन को आगे भी अगर कोई मदद चाहिए होगी तो वो उनके साथ खड़े होंगे.
अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो राजनीतिक पार्टी होने के साथ-साथ एक सामाजिक संगठन भी है जो हमेशा से ही प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों की सहायता के लिए आगे रहा है. कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए युवा विंग के हजारों सदस्य अब भी समाजसेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन को अस्पताल भी सौंप रखा है तथा भविष्य में भी प्रशासन की हरसम्भव मदद के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लॉकडाउन से बढ़ी परेशानी, मैकेनिक से लेकर ग्राहक तक हर कोई परेशान