ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव: एक साथ हुए अशोक तंवर और अभय चौटाला, विपक्ष के आरोपों का ऐसे दिया जवाब

ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellanabad Bypoll) में बुधवार को अशोक तंवर के घर पर इनेलो नेता अभय चौटाला और अशोक तंवर ने (Abhay Chautala and Ashok Tanwar Joint PC) ज्वाइंट तौर एक प्रेस कान्फ्रेंस की.

Ashok And Abhay PC
अशोक तंवर के साथ प्रेस कान्फ्रेंस करते अभय चौटाला
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 9:43 PM IST

सिरसा : ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellanabad Bypoll) में बुधवार को अशोक तंवर के घर पर इनेलो नेता अभय चौटाला और अशोक तंवर ने (Abhay Chautala and Ashok Tanwar Joint PC) ज्वाइंट तौर एक प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान दोनो ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमले किए। बातचीत में बीजेपी और कांग्रेस के बयानों पर पलटवार करते हुए अभय चौटाला ने कहा की बीजेपी व कांग्रेस आज कहती है की विधायक ने कुछ नही किया. उन्होंने कहा की जब आप जनता से जाकर पूछोगे तो आपको पता चलेगा की कितना विकास हुआ है.

उन्होंने बताया की यहां आज तो नहरी पानी लगता है यह सन 2000 से 2005 की देन है. उन्होंने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला द्वारा इस इलाके को पानी देने के लिए ओटू हेड बनवाया. उन्होंने बताया की चोपता क्षेत्र की तरफ सन 2000 और 2005 में सेम की समस्या नही थी यह समस्या बाद में आए है.

उन्होंने बताया की 10 साल कांग्रेस की सरकार रही है अब पिछले 7 सालों से गठबंधन की सरकार है, लेकिन अभी तक सेम की समस्या वैसे की वैसे ही पड़ी है उसकी ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा. उन्होंने बताया की ये तो ऐलनाबाद से में इनका नुमाइंदा हूँ जो थोड़ा बहोत पानी लड़-झगड़कर इनके लिए ले आता हूँ. उन्होंने बताया की कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी इनके बीच में आज जमानत जपत करने की लड़ाई है.उन्होंने बताया की ये तो ऐलनाबाद की जनता ने तभी बता दिया था जब उन्होंने मेरे से टिकट ली की भारी मतों से मुझे जिताएंगे और इन दोनों की जमानत जब्त कराएंगे.

वहीं इस विषय को लेकर अपना भारत मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष ने बताया की आज विपक्ष एक ही बात पर अड़ा है की ये चुनाव थोपे गए हैं. उन्होंने बताया की जब जनता कभी किसी पार्टी से किसी चीज़ की अपील करती है लेकिन पार्टी जनता की अपील को दरकिनार कर देती है तो यह उस पार्टी के लिए अच्छा नही होता. उन्होंने बताया की उसी का उल्टा यदि जनता की अपील की पालन करते हुए यदि जनता की मांग पर खरा उतरता है तो पूरे देश में उस पार्टी का ओर उस नुमाइंदे का नाम रोशन होता है. उन्होंने बताया की वैसा ही काम अभय चौटाला ने किया.

ऐलनाबाद की जनता के कहे अनुसार इन्होंने इस्तीफा दिया तो आज ऐलनाबाद की जनता इनके साथ खड़ी है. उन्होंने बताया की पिछले कुछ दिनों से में ऐलनाबाद हल्के के दौरे पर था तो मुझे पता चला की ऐलनाबाद के प्रत्येक व्यक्ति के पास एक ही जवाब है की जो हमारे साथ खड़ा हुआ था हैं भी उसके साथ खड़े होंगे. उन्होंने बताया की जनता जनार्दन की बात की पालन करते हुए हम अभय चौटाला को अपना समर्थन देते हैं.

ये भी पढ़ें : ऐलनाबाद में अभय चौटाला के समर्थन में किसान? सुनिए क्या बोले राकेश टिकैत

सिरसा : ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellanabad Bypoll) में बुधवार को अशोक तंवर के घर पर इनेलो नेता अभय चौटाला और अशोक तंवर ने (Abhay Chautala and Ashok Tanwar Joint PC) ज्वाइंट तौर एक प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान दोनो ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमले किए। बातचीत में बीजेपी और कांग्रेस के बयानों पर पलटवार करते हुए अभय चौटाला ने कहा की बीजेपी व कांग्रेस आज कहती है की विधायक ने कुछ नही किया. उन्होंने कहा की जब आप जनता से जाकर पूछोगे तो आपको पता चलेगा की कितना विकास हुआ है.

उन्होंने बताया की यहां आज तो नहरी पानी लगता है यह सन 2000 से 2005 की देन है. उन्होंने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला द्वारा इस इलाके को पानी देने के लिए ओटू हेड बनवाया. उन्होंने बताया की चोपता क्षेत्र की तरफ सन 2000 और 2005 में सेम की समस्या नही थी यह समस्या बाद में आए है.

उन्होंने बताया की 10 साल कांग्रेस की सरकार रही है अब पिछले 7 सालों से गठबंधन की सरकार है, लेकिन अभी तक सेम की समस्या वैसे की वैसे ही पड़ी है उसकी ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा. उन्होंने बताया की ये तो ऐलनाबाद से में इनका नुमाइंदा हूँ जो थोड़ा बहोत पानी लड़-झगड़कर इनके लिए ले आता हूँ. उन्होंने बताया की कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी इनके बीच में आज जमानत जपत करने की लड़ाई है.उन्होंने बताया की ये तो ऐलनाबाद की जनता ने तभी बता दिया था जब उन्होंने मेरे से टिकट ली की भारी मतों से मुझे जिताएंगे और इन दोनों की जमानत जब्त कराएंगे.

वहीं इस विषय को लेकर अपना भारत मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष ने बताया की आज विपक्ष एक ही बात पर अड़ा है की ये चुनाव थोपे गए हैं. उन्होंने बताया की जब जनता कभी किसी पार्टी से किसी चीज़ की अपील करती है लेकिन पार्टी जनता की अपील को दरकिनार कर देती है तो यह उस पार्टी के लिए अच्छा नही होता. उन्होंने बताया की उसी का उल्टा यदि जनता की अपील की पालन करते हुए यदि जनता की मांग पर खरा उतरता है तो पूरे देश में उस पार्टी का ओर उस नुमाइंदे का नाम रोशन होता है. उन्होंने बताया की वैसा ही काम अभय चौटाला ने किया.

ऐलनाबाद की जनता के कहे अनुसार इन्होंने इस्तीफा दिया तो आज ऐलनाबाद की जनता इनके साथ खड़ी है. उन्होंने बताया की पिछले कुछ दिनों से में ऐलनाबाद हल्के के दौरे पर था तो मुझे पता चला की ऐलनाबाद के प्रत्येक व्यक्ति के पास एक ही जवाब है की जो हमारे साथ खड़ा हुआ था हैं भी उसके साथ खड़े होंगे. उन्होंने बताया की जनता जनार्दन की बात की पालन करते हुए हम अभय चौटाला को अपना समर्थन देते हैं.

ये भी पढ़ें : ऐलनाबाद में अभय चौटाला के समर्थन में किसान? सुनिए क्या बोले राकेश टिकैत

Last Updated : Oct 27, 2021, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.