सिरसा: सिरसा से मानवता को शर्मसार करने देने वाली खबर सामने आई है. नागरिक अस्पताल में 14 साल की नाबालिग ने अपने ही पिता की बच्ची को जन्म दिया है. नाबालिग का उसके पिता ने 6 महीने पहले दुष्कर्म किया था.
14 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म
नाबालिग ने प्रीमैच्योर बच्ची को जन्म दिया है. नाबालिग की हालत तो स्थिर है, लेकिन प्रीमैच्योर होने की वजह से नवजात की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल मां और बेटी दोनों सिरसा नागरिक अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
6 महीने पहले पिता ने ही किया था दुष्कर्म
बता दें कि 6 महीने पहले नाबालिग बच्ची का उसके ही पिता ने रेप किया था. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन अब 6 महीने बाद 14 साल की मासूम ने अपने ही पिता की बच्ची को जन्म दिया है.
नाबालिग ठीक, नवजात की हालत गंभीर
जानकारी मिलने के बाद जिला बाल कल्याण समिति की अधिकारी डॉ. गुरप्रीत कौर अस्पताल पहुंची और उन्होंने खुद बच्ची से बात की. उन्होंने बताया कि अब नवजात और मां दोनों बाल कल्याण समिति की निगरानी और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में कुछ वक्त तक अस्पताल में ही रहेंगी. डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि अगर कोई परिवार या शख्स बच्ची को गोद लेना चाहता है, तो कानूनी प्रावधानों को पूरा कर बच्ची को गोद लिया जा सकता है.
ये भी पढ़िए: नूंह में अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, 3 घायल
नवजात को लिया जा सकता है गोद
वहीं सिरसा स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ राम किशन दहिया ने बताया कि नाबालिग बच्ची की डिलीवरी हुई है. अभी नवजात बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि उसकी माँ ठीक है. उन्होंने कहा कि नवजात बच्ची का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. स्वस्थ होने पर उसे बाल कल्याण विभाग को सौंप दिया जाएगा.