ETV Bharat / state

रोहतक की ओमेक्स सिटी के फ्लैट में मिला युवक का अर्धनग्न शव, मौत के कारणों का खुलासा नहीं - वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज रोहतक

रोहतक में ओमेक्स सिटी के फ्लैट में (Dead body found in Rohtak Omaxe City flat) अर्धनग्न हालत में युवक का शव मिला है. युवक की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है.

Dead body found in Rohtak Omaxe City flat
रोहतक की ओमेक्स सिटी के फ्लैट में मिला युवक का अर्धनग्न शव
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 6:48 PM IST

रोहतक: शहर की ओमेक्स सिटी के एक फ्लैट में युवक की संदिग्ध मौत हो गई. उसका शव अर्धनग्न हालत में मिला है. हालांकि अभी तक युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था और अंदर से कुंडी लगी हुई थी. सूचना पर रोहतक पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. रोहतक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड स्थित ओमेक्स सिटी रोहतक के फ्लैट नंबर 754 में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवक का नाम अंकित है और वह गढ़ी बोहर का रहने वाला है. अंकित का शव अर्धनग्न अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ मिला था. सूचना मिलने पर आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची और एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया और अंकित के परिजनों को भी इस मामले की सूचना दी गई.

पढ़ें : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की विवाहिता ने खुदकुशी, ससुराल पक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज

पुलिस पूछताछ में फिलहाल परिजनों ने किसी पर भी शक नहीं जताया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंकित अपने घर से ओमेक्स सिटी स्थित फ्लैट में आया था. फ्लैट में उसका कोई दोस्त नहीं था. इसलिए वह खिड़की के रास्ते फ्लैट में दाखिल हुआ था. जबकि फ्लैट के बाहर का दरवाजा बंद था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फ्लैट में अंकित अकेला ही था. आईएमटी पुलिस स्टेशन की एसएचओ हवा कौर ने बताया कि अब तक की जांच में पुलिस को ऐसा कोई सुराग या निशान नहीं मिले हैं. जिससे अंकित की मौत के कारणों का पता लग सके.

पढ़ें : Murder in Panipat: पत्नी ने कहा मुझे छोड़ दो या शराब, गुस्साए पति ने गला दबाकर की हत्या

उधर, वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज के पास जमा बरसाती पानी में गिरने से मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज रोहतक के पास बरसाती पानी जमा हो गया था. इसी दौरान इस पानी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में पीबीएम व प्रीति लिखा हुआ है.

रोहतक: शहर की ओमेक्स सिटी के एक फ्लैट में युवक की संदिग्ध मौत हो गई. उसका शव अर्धनग्न हालत में मिला है. हालांकि अभी तक युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था और अंदर से कुंडी लगी हुई थी. सूचना पर रोहतक पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. रोहतक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड स्थित ओमेक्स सिटी रोहतक के फ्लैट नंबर 754 में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवक का नाम अंकित है और वह गढ़ी बोहर का रहने वाला है. अंकित का शव अर्धनग्न अवस्था में फर्श पर पड़ा हुआ मिला था. सूचना मिलने पर आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची और एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया और अंकित के परिजनों को भी इस मामले की सूचना दी गई.

पढ़ें : दहेज प्रताड़ना से तंग आकर की विवाहिता ने खुदकुशी, ससुराल पक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज

पुलिस पूछताछ में फिलहाल परिजनों ने किसी पर भी शक नहीं जताया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंकित अपने घर से ओमेक्स सिटी स्थित फ्लैट में आया था. फ्लैट में उसका कोई दोस्त नहीं था. इसलिए वह खिड़की के रास्ते फ्लैट में दाखिल हुआ था. जबकि फ्लैट के बाहर का दरवाजा बंद था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फ्लैट में अंकित अकेला ही था. आईएमटी पुलिस स्टेशन की एसएचओ हवा कौर ने बताया कि अब तक की जांच में पुलिस को ऐसा कोई सुराग या निशान नहीं मिले हैं. जिससे अंकित की मौत के कारणों का पता लग सके.

पढ़ें : Murder in Panipat: पत्नी ने कहा मुझे छोड़ दो या शराब, गुस्साए पति ने गला दबाकर की हत्या

उधर, वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज के पास जमा बरसाती पानी में गिरने से मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. वैश्य इंजीनियरिंग कॉलेज रोहतक के पास बरसाती पानी जमा हो गया था. इसी दौरान इस पानी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में पीबीएम व प्रीति लिखा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.