रोहतक: होली के दिन हरियाणा के रोहतक जिले में मातम पसर गया. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का श्रमिक भूपेंद्र रोहतक के सेक्टर-5 स्थित झुग्गी झोपड़ी में अपने भाई तुलाराम के साथ रहता है. भूपेंद्र की बहन मालती रामगोपाल कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है. बुधवार शाम करीब साढे 4 बजे भूपेंद्र के भाई तुलाराम के साथ बहन के मकान में होली खेलने के लिए गया था. वहां कॉलोनी की गली में डीजे बज रहा था.
लोगों का कहना है कि इसी दौरान तुलाराम की डीजे बजाने को लेकर वहां रौनक के साथ कहासुनी हो गई. मामूली सा झगड़ा देखते देखते जानलेवा लड़ाई बनाई गया. रौनक ने चाकू लेकर तुलाराम की छाती पर वार कर दिया. चाकू लगने पर तुलाराम वहीं पर गिर गया. उसके बाद रौनक ने पत्थर उठाकर तुलाराम की छाती पर वार किया. रौनक के दोस्तों ने भी तुलाराम को डंडे व रॉड से मारा. जिससे तुलाराम बेहोश हो गया. घटना को अंजाम देकर रौनक अपने दोस्तों के साथ वहां से फरार हो गया.
वारदात के बाद भूपेंद्र ने यूपी के हमीरपुर के लखन और मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के दीपू को साथ लेकर गंभीर हालत में तुलाराम को ऑटो रिक्शा से पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने तुलाराम को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन की टीम पहले मौके और फिर पीजीआईएमएस के ट्रॉमा सेंटर पहुंची. पुलिस ने मृतक के भाई भूपेंद्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में शराब के पैसे मांगने पर सीने में मारी गोली, आरोपी फरार