रोहतक: सांघी गांव में सोमवार को रोहतक में युवक की हत्या (youth murder in rohtak) कर दी गई. खबर है कि रंजिश के चलते बदमाशों ने युवक को गोली मारी. जब इससे भी बदमाशों का मन नहीं भरा तो बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदा. हत्या के आरोपी सांघी गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. सदर पुलिस स्टेशन में पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बता दें कि सांघी गांव रोहतक में 22 साल के मनीष की दादी की नए साल पर मौत हो गई थी. सोमवार को मनीष की दादी की तेरहवीं थी. शाम के समय वो टेंट का सामान रखवाने के लिए गांव के बस स्टैंड की ओर दुकान पर आया हुआ था. इस दौरान बाइक और स्कूटी पर सवार होकर 4 बदमाश वहां पहुंचे. इन बदमाशों ने मनीष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
जिसमें मनीष को 4 गोलियां लगी. बदमाशों ने मनीष पर चाकू से भी वार किए. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना मिलने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. फिर मनीष के परिजनों को सूचित किया. जिसके बाद मनीष को गंभीर हालत में पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सदर पुलिस स्टेशन की टीम भी मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में युवक से 7 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर चाकू से गोदा, देखें वीडियो
पुलिस के मुताबिक उन्हें प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी. हत्या करने के आरोपी भी सांघी गांव के ही रहने वाले हैं. एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि हत्या आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. मृतक के चाचा रामनिवास ने बताया कि मनीष के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वो अपने घर का इकलौता बेटा था. मनीष की एक बड़ी बहन भी है. जिसकी शादी हो चुकी है. मनीष खेती बाड़ी का काम करता था.