रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में आंवल गांव में शनिवार को सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला. शनिवार सुबह शिमली-मायना के बीच नाले में एक व्यक्ति का शव मिला था. उसके पैर कपड़े से बंधे हुए थे. पुलिस टीम और एसएफएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी. बताया जा रहा है कि ये शव आंवल गांव के योगेश उर्फ चीता का है. जांच के दौरान पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम ने आंवल गांव के योगेश उर्फ चीता की हत्या के मामले में शामिल 3 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
पुलिस जांच में साफ हुआ कि मृतक आंवल निवासी योगेश उर्फ चीता है. आंवल गांव के सतीश ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराए. सतीश ने पुलिस टीम को बताया कि 3 मार्च को उसके भाई योगेश उर्फ चीता का जागरण के दौरान आंवल के ही रवि उर्फ विक्की, राजबीर उर्फ भोलू, ढिल्लू, अजय व सौरभ के साथ झगड़ा हुआ था. फिर 7 मार्च को योगेश अचानक ही गायब हो गया. इसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई. मृतक के भाई सतीश का कहना है कि हमलावरों ने रंजिश के चलते उसके भाई की हत्या की है. इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई थी.
ये भी पढ़ें: पानीपत में कनाडा से लौटे 28 साल के युवक ने की आत्महत्या, एक महीने बाद थी शादी
एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपी. जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे आंवल निवासी रवि उर्फ विक्की, राजबीर उर्फ भोलू व सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी विवेक कुंडू ने बताया कि 3 मार्च को जागरण के दौरान योगेश उर्फ चीता का आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था. इसी बात की रंजिश रखते हुए 7 मार्च को वे चीता को नशा करने का लालच देकर रोहतक ले आए. फिर मायना गांव के खेतों के पास योगेश उर्फ चीता के सिर पर लाठी से वार कर हत्या कर दी. बाद में योगेश के शव को शॉल में लपेट कर नाले में फेंक दिया. यही शव पर ईंट भी बांध दी ताकि शव नाले से ऊपर न आ सके.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने होमगार्ड को मारी टक्कर, हादसे में मौत