रोहतक: सांपला नगर पालिका चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है. इसी के साथ 40 पार्षद और 6 चेयरमैन पद के उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. जिन्हें सील कर दिया गया है.
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान
सांपला नगर पालिका चुनाव के दिन भर वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से चला. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. सांपला नगर पालिका चुनाव को संपन्न कराने के लिए 400 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें: भिवानी: AAP नेताओं ने विधायक घनश्याम सर्राफ को कृषि कानून के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि आज हरियाणा के कई नगर पालिका और नगर निगम के चेयरमैन और पार्षद पदों के लिए चुनाव हुए. इस चुनाव को लेकर मुख्य बिंदू ये हैं.
- सबसे कम पंचकूला में हुआ मतदान
- सबसे कम पंचकूला में 34.1 प्रतिशत हुआ मतदान
- सबसे ज्यादा उकलाना में 73.1 फीसदी हुआ मतदान
- अंबाला में 5.30 बजे तक 51.6 प्रतिशत मतदान
- सोनीपत में 5.30 बजे तक 46.6 प्रतिशत मतदान
- रेवाड़ी में 5.30 बजे तक 60.5 फीसदी मतदान
- सांपला में 5.30 बजे तक 71.1 प्रतिशत मतदान
- धारुहेड़ा में 5.30 बजे तक 69.8 फीसदी मतदान
- उकलाना में 5.30 बजे तक 73.1 प्रतिशत मतदान
- 30 दिसंबर को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे