रोहतक: देश की सरकार भले ही किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास कर रही हो, लेकिन प्रकृति की मार से किसान दिन प्रतिदिन बदहाल होता जा रहा है. पिछले 2 दिन से मौसम लगातार खराब चल रहा है. बुधवार को आई अचानक बेमौसम बारिश किसान के लिए आफत बन गई है, क्योंकि धान की फसल अभी मंडियों में खुली पड़ी है तो वहीं गेहूं की बुवाई चल रही है. बारिश आने से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है.
बारिश से परेशान किसान
किसानों का कहना है उनकी आमदनी का साधन खेती है और खेती ही खराब हो जाएगी तो अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे. इस बारिश के कारण गेहूं की फसल 5 से 10 दिन तक लेट हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:सीएम के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने संभाला कार्यभार, कल सीएमओ में हुई थी नियुक्ति