ETV Bharat / state

रोहतक में बेरोजगारों की बारात: बैंड बाजे के साथ सेहरा पहनकर युवाओं ने किया प्रदर्शन - नवीन जयहिंद

शनिवार को रोहतक में नवीन जयहिंद ने बेरोजगारों की बारात (unemployed procession in rohtak) निकाली. इस बारात में युवा, खिलाड़ी, बुजुर्ग और महिलाएं अपनी समस्या लेकर पहुंची.

unemployed procession in rohtak
unemployed procession in rohtak
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:06 PM IST

रोहतक में बेरोजगारों की बारात: बैंड बाजे के साथ सेहरा पहनकर युवाओं ने किया प्रदर्शन

रोहतक: मकर संक्रांति के मौके पर रोहतक में बेरोजगारों की बारात (unemployed procession in rohtak) निकाली गई. इस बारात में युवा, खिलाड़ी, बुजुर्ग और महिलाएं अपनी समस्या लेकर पहुंची. आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रेदश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने इस बारात का आयोजन किया. बारात की अगुवाई गांधरा गांव के 102 वर्षीय दुलीचंद और नवीन जयहिंद ने की. इस बारात को लेकर नवीन जयहिंद ने कार्ड भी छपवाए थे.

unemployed procession in rohtak
इस बारात में युवा सेहरा पहनकर पहुंचे और डांस कर अनोखे अंजाद में प्रदर्शन किया.

कार्ड में विपक्ष को भी जमकर कोसा गया गया था. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को मोखरा गांव के सोनू मलिक को दूल्हे के तौर पर प्रस्तुत करते हुए. उसकी शादी से पूर्व की रस्म अदायगी की गई थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस बारात की शुरुआत मानसरोवर पार्क (rohtak mansarovar park) से हुई और ये बारात हुडा कांप्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय तक गई. बैंड बाजे, घोड़े बग्गी के साथ शहर की सड़कों पर नाचते गाते बाराती इस बारात में शामिल हुए.

इस मौके पर कई युवक सेहरा बांधकर आए. इस बारात में 15 ढोल वाले व दो बैंड टीम भी शामिल रही. वहीं, हरियाणवी वाद्य यन्त्रों के साथ बीन वादक भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. भाजपा कार्यालय के बाहर संबोधित करते हुए नवीन जयहिंद ने बताया कि बेरोजगारों की बारात का आइडिया उन्हें जेल में मिला था. जब जेल में गए थे, उस दौरान एक बंदी ने उन्हें सुझाव दिया था.

unemployed procession in rohtak
बेरोजगारों की बारात में बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी पर आत्महत्या मामले में FIR दर्ज, अर्जुन चौटाला ने की CBI जांच की मांग

जिस प्रकार पेंशन को लेकर बुजुर्गों की बारात निकाली गई थी और वो चर्चा का विषय रही थी. उसी प्रकार बेरोजगार युवाओं की बारात निकालनी चाहिए, ताकि उनकी समस्या उठाई जा सके. जयहिंद ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और सरकार सिर्फ आश्वासन ही दे रही है. ऐसे में बेरोजगारों की ये बारात निकालकर सरकार को चेतावनी देने का काम किया गया है.

रोहतक में बेरोजगारों की बारात: बैंड बाजे के साथ सेहरा पहनकर युवाओं ने किया प्रदर्शन

रोहतक: मकर संक्रांति के मौके पर रोहतक में बेरोजगारों की बारात (unemployed procession in rohtak) निकाली गई. इस बारात में युवा, खिलाड़ी, बुजुर्ग और महिलाएं अपनी समस्या लेकर पहुंची. आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रेदश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने इस बारात का आयोजन किया. बारात की अगुवाई गांधरा गांव के 102 वर्षीय दुलीचंद और नवीन जयहिंद ने की. इस बारात को लेकर नवीन जयहिंद ने कार्ड भी छपवाए थे.

unemployed procession in rohtak
इस बारात में युवा सेहरा पहनकर पहुंचे और डांस कर अनोखे अंजाद में प्रदर्शन किया.

कार्ड में विपक्ष को भी जमकर कोसा गया गया था. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को मोखरा गांव के सोनू मलिक को दूल्हे के तौर पर प्रस्तुत करते हुए. उसकी शादी से पूर्व की रस्म अदायगी की गई थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस बारात की शुरुआत मानसरोवर पार्क (rohtak mansarovar park) से हुई और ये बारात हुडा कांप्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय तक गई. बैंड बाजे, घोड़े बग्गी के साथ शहर की सड़कों पर नाचते गाते बाराती इस बारात में शामिल हुए.

इस मौके पर कई युवक सेहरा बांधकर आए. इस बारात में 15 ढोल वाले व दो बैंड टीम भी शामिल रही. वहीं, हरियाणवी वाद्य यन्त्रों के साथ बीन वादक भी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. भाजपा कार्यालय के बाहर संबोधित करते हुए नवीन जयहिंद ने बताया कि बेरोजगारों की बारात का आइडिया उन्हें जेल में मिला था. जब जेल में गए थे, उस दौरान एक बंदी ने उन्हें सुझाव दिया था.

unemployed procession in rohtak
बेरोजगारों की बारात में बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी पर आत्महत्या मामले में FIR दर्ज, अर्जुन चौटाला ने की CBI जांच की मांग

जिस प्रकार पेंशन को लेकर बुजुर्गों की बारात निकाली गई थी और वो चर्चा का विषय रही थी. उसी प्रकार बेरोजगार युवाओं की बारात निकालनी चाहिए, ताकि उनकी समस्या उठाई जा सके. जयहिंद ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और सरकार सिर्फ आश्वासन ही दे रही है. ऐसे में बेरोजगारों की ये बारात निकालकर सरकार को चेतावनी देने का काम किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.