रोहतक: हरियाणा के रोहतक से हिमाचल प्रदेश के मनाली घूमने जा रहे युवकों की इनोवा कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई. हादसे में रोहतक के मोखरा के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई.
इस हादसे में तीन लोग घायल भी हैं. ये हादसा चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर नालागढ़ के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, बुधवार को रोहतक के गांव मोखरा रोज के पांच युवक गांव से इनोवा गाड़ी में कुल्लू मनाली घूमने के लिए निकले थे.
दो लोगों की मौत, तीन लोग घायल
चंडीगढ़ से लगभग 40 किलोमीटर दूर नालागढ़ के पास ट्रक के साथ उनकी गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में इनोवा में सवार 5 युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन युवक घायल हो गए. घायलों का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें- किराए पर गाड़ी लेकर गए चार युवकों ने कार चालक को मारी गोली, कार व समान लेकर फरार
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक मोखरा गांव के हैं. इनोवा में सवार युवकों में शक्ति सिंह, मिंटू, मुकेश, आजाद मोखरा गांव से ही थे. जबकि पांचवां युवक इनका दोस्त बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, वो गुरुग्राम का रहने वाला था. जिस गाड़ी में हादसा हुआ, वो गाड़ी गुरुग्राम के युवक की ही बताई जा रही है.