रोहतक: पुलिस की कार्रवाई के बावजूद हरियाणा के रोहतक जिले में आपराधिक घटनाएं थमती नजर आ रही है. रोहतक जिले के टिटोली गांव में ठेके पर शराब पी रहे युवकों में पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि चार युवकों ने मिलकर एक युवक को चाकू मार दिया, जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती करवाया गया हैं. वहीं, पुलिस ने भी पिड़ित के बयान पर टिटोली चौकी में मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामाला?: रोहतक जिले के खरेंटी गांव के रहने वाले पवन ने टिटोली चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है कि वो लकड़ी का काम करता है. वह अपने दोस्त ईश्वर के साथ लकड़ी बेच कर टीटोली गांव के करीब बने शराब के ठेके पर शराब पी रहे था. वहीं, पहले से मौजूद करौथ गांव के सोनू के साथ पैसों का पहले से लेनदेन था. उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर सोनू से कहासुनी हो गई तो सोनू ने अपने दोस्त संजय के साथ मिलकर पवन के ऊपर चाकू से दो बार वार किया. हमले में पवन घायल हो गया, जिसके बाद राहगीरों ने पवन को पीजीआई में भर्ती करवाया.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: वहीं, पुलिस जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि डायल 112 से सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पिड़ित को पीजीआई में भर्ती करवाया दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने पवन के बयान दर्ज कर लिए हैं. साथ ही सानू और संजय के खिलाफ टिटोली चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में मर्डर: शराब बनी काल, चाकू से गोदकर छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट