ETV Bharat / state

किसानों पर लाठीचार्ज के बाद फिर रोहतक जाएंगे सीएम मनोहर लाल, इस बार चार गुणा बढ़ाई गई सुरक्षा - सीएम मनोहर लाल खबर

इस बार किसानों से निपटने के लिए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और 6 जगहों पर हेलीपैड बनाए गए हैं. यहां तक की प्रशासन की तरफ से चुनिंदा अधिकारियों को ही कुछ मिनट पहले सीएम के उतरने के हेलीपैड के बारे में जानकारी दी जाएगी.

rohtak CM Manohar Lal visit
किसानों का विरोध झेल चुके सीएम फिर करेंगे रोहतक का दौरा, इस बार 6 जगह बनाए गए हेलीपैड
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:34 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 1:38 PM IST

रोहतक: पिछले लंबे समय से किसान आंदोलन के चलते हो रहे सरकार के मंत्रियों के विरोध और 3 अप्रैल को हुए बवाल के बावजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक बार फिर से रोहतक आने वाले हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर इस बार प्रशासन अलर्ट है और उनके कार्यक्रम की तैयारियां बेहद गुप्त तरीके से चल रही हैं.

एक तरफ जहां किसान विरोध करने के नए तरीके पर रणनीति बना रहे हैं तो वहीं प्रसाशन भी अलर्ट मोड पर है. इस बार मुख्यमंत्री के हैलीपेड को लेकर भी जानकारी गुप्त रखी गई है. तीन अप्रैल को जहां 4 हेलीपैड बनाए गए थे तो वहीं इस बार 6 जगह हेलीपैड बनाए गए हैं, ताकि प्रसाशन ओर किसानों के बीच झड़प न हो.

ये भी पढ़ें: किसानों के तेवर देख हेलीकॉप्टर नहीं उतार पाए CM मनोहर लाल, ऐसे करानी पड़ी लैंडिंग

तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री के रोहतक दौरे के दौरान किसानों से साथ हुई पुलिस की झड़प के बाद सरकार की काफी बदनामी हुई थी. इस बार ऐसा न हो इसलिए सारे कार्यक्रमों के बारे में मीडिया तक को भनक नहीं लगने दी जा रही है. मुख्यमंत्री इन 6 हेलीपैड में से कौन से हेलीपेड पर उतरेंगे ये तो मुख्यमंत्री के आने के कुछ ही समय पहले बताया जाएगा.

गौरतलब है कि किसानों के विरोध के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर सात दिन बाद यानी 11 अप्रैल को फिर रोहतक दौरे पर आ रहे हैं. पिछली बार किसानों के साथ हुई पुलिस की झड़प को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन किसी प्रकार की कोई चूक नहीं छोड़ना चाहता.

ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल का हेलीकॉप्टर देख पुलिस वैन पर चढ़ी बुजुर्ग महिला किसान, देखिए आगे क्या हुआ

ऐसे में सीएम मनोहर लाल खट्टर के रोहतक दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर तैयारियां करनी शुरू कर दी है. इस बार सीएम की आपात लैंडिंग न करवानी पड़े, इसे लेकर शहर में प्रशासन ने हेलीपैड बनाने के लिए 6 जगहों को चिह्नित किया है.

ये भी पढ़ें: जब पुलिस कर्मी से हाथ जोड़कर बोली महिला किसान,'तू भी किसान का बेटा, एक बार अंदर जाने दे'

इनमें एमडीयू, पीजीआई, पुलिस लाइन, बाबा मस्तनाथ मठ, पीटीसी सुनारियां ग्राउंड और राजीव गांधी स्टेडियम शामिल हैं. इनमें सभी जगह हेलीपैड बनाया जा सकता है और यहां तक की प्रशासन की तरफ से चुनिंदा अधिकारियों को ही कुछ मिनट पहले सीएम के उतरने के हेलीपैड के बारे में जानकारी दी जाएगी.

इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए करीब 1,200 जवान तैनात किए जाएंगे, जिनमें 6 डीएसपी और 12 इंस्पेक्टर शामिल है. अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोहतक में हुए लाठीचार्ज फूटा किसानों का गुस्सा, कैथल में नेशनल हाइवे किया जाम

डीएसपी गोरखपाल राणा का कहना है कि सीएम की सुरक्षा को लेकर अभी प्लानिंग की जा रही है. शहर के चारों तरफ पुलिस की नाकाबंदी रहेगी. नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रोहतक: पिछले लंबे समय से किसान आंदोलन के चलते हो रहे सरकार के मंत्रियों के विरोध और 3 अप्रैल को हुए बवाल के बावजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक बार फिर से रोहतक आने वाले हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर इस बार प्रशासन अलर्ट है और उनके कार्यक्रम की तैयारियां बेहद गुप्त तरीके से चल रही हैं.

एक तरफ जहां किसान विरोध करने के नए तरीके पर रणनीति बना रहे हैं तो वहीं प्रसाशन भी अलर्ट मोड पर है. इस बार मुख्यमंत्री के हैलीपेड को लेकर भी जानकारी गुप्त रखी गई है. तीन अप्रैल को जहां 4 हेलीपैड बनाए गए थे तो वहीं इस बार 6 जगह हेलीपैड बनाए गए हैं, ताकि प्रसाशन ओर किसानों के बीच झड़प न हो.

ये भी पढ़ें: किसानों के तेवर देख हेलीकॉप्टर नहीं उतार पाए CM मनोहर लाल, ऐसे करानी पड़ी लैंडिंग

तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री के रोहतक दौरे के दौरान किसानों से साथ हुई पुलिस की झड़प के बाद सरकार की काफी बदनामी हुई थी. इस बार ऐसा न हो इसलिए सारे कार्यक्रमों के बारे में मीडिया तक को भनक नहीं लगने दी जा रही है. मुख्यमंत्री इन 6 हेलीपैड में से कौन से हेलीपेड पर उतरेंगे ये तो मुख्यमंत्री के आने के कुछ ही समय पहले बताया जाएगा.

गौरतलब है कि किसानों के विरोध के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर सात दिन बाद यानी 11 अप्रैल को फिर रोहतक दौरे पर आ रहे हैं. पिछली बार किसानों के साथ हुई पुलिस की झड़प को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन किसी प्रकार की कोई चूक नहीं छोड़ना चाहता.

ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल का हेलीकॉप्टर देख पुलिस वैन पर चढ़ी बुजुर्ग महिला किसान, देखिए आगे क्या हुआ

ऐसे में सीएम मनोहर लाल खट्टर के रोहतक दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर तैयारियां करनी शुरू कर दी है. इस बार सीएम की आपात लैंडिंग न करवानी पड़े, इसे लेकर शहर में प्रशासन ने हेलीपैड बनाने के लिए 6 जगहों को चिह्नित किया है.

ये भी पढ़ें: जब पुलिस कर्मी से हाथ जोड़कर बोली महिला किसान,'तू भी किसान का बेटा, एक बार अंदर जाने दे'

इनमें एमडीयू, पीजीआई, पुलिस लाइन, बाबा मस्तनाथ मठ, पीटीसी सुनारियां ग्राउंड और राजीव गांधी स्टेडियम शामिल हैं. इनमें सभी जगह हेलीपैड बनाया जा सकता है और यहां तक की प्रशासन की तरफ से चुनिंदा अधिकारियों को ही कुछ मिनट पहले सीएम के उतरने के हेलीपैड के बारे में जानकारी दी जाएगी.

इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए करीब 1,200 जवान तैनात किए जाएंगे, जिनमें 6 डीएसपी और 12 इंस्पेक्टर शामिल है. अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोहतक में हुए लाठीचार्ज फूटा किसानों का गुस्सा, कैथल में नेशनल हाइवे किया जाम

डीएसपी गोरखपाल राणा का कहना है कि सीएम की सुरक्षा को लेकर अभी प्लानिंग की जा रही है. शहर के चारों तरफ पुलिस की नाकाबंदी रहेगी. नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 10, 2021, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.