रोहतक: पुलिस की एक टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान तीन युवकों को सनसिटी सेक्टर 35 व 36 इलाके में राहगीरों को लूट ने की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया. पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल और एक लोहे की रॉड बरामद हुई है.
पहले भी दे चुके हैं वारदात को अंजाम
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी पहले भी लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा
जांच अधिकारी ने आगे बताया कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी. ताकि इनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों का भी पता चल सके.