रोहतक: रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा ने सनसिटी रेलवे फाटक के नजदीक दिल्ली की इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी से कार लूट (car loot in rohtak) के 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन पहले एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ पकड़ा था. साथ ही लूटी गई कार भी बरामद हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के सिरसाढ़ गांव निवासी बिजेंद्र दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिलिटेड कंपनी में नौकरी करता है. 31 दिसंबर को वह रोहतक के पाड़ा मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल आया हुआ था.
रात के समय वह कार में सवार होकर वापस दिल्ली जा रहा था. रात करीब 10 बजे सनसिटी हाईट्स के नजदीक रेलवे फाटक बंद मिली. वह फाटक खुलने का इंतजार करने लग गया. इसी दौरान 3 युवक उसकी कार के पास आए और लिफ्ट मांगने लग गए. बिजेंद्र ने इंकार किया तो एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी और उसे कार से नीचे उतार दिया. फिर वे कार लेकर फरार हो गए. कार के अंदर बिजेंद्र का मोबाइल फोन, करीब 11 हजार रुपये और अन्य कागजात थे.
ये भी पढ़ें- बावल के खंडोड़ा गांव में चोरों ने एक ही रात में सुनार की दुकान और तीन घरों में लगाई सेंध
सिटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया था. एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपी. जांच टीम के प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि इस वारदात में शामिल रोहतक के बोहर गांव निवासी सचिन उर्फ सिंहा और इस्माइला निवासी संजय को गिरफ्तार किया गया है. एक दिन पहले इसी वारदात में शामिल रोहतक के खरावड़ गांव निवासी अंकित को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था. पुलिस टीम ने लूटी गई कार बरामद कर ली है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP