ETV Bharat / state

रोहतक में असम की महिला की संदिग्ध मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार - रोहतक में सुसाइड

रोहतक पुलिस ने असम की महिला की संदिग्ध मौत (Assam woman death in Rohtak) के मामले में आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. मृतका की बेटी ने शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी.

Suicide in Rohtak Assam woman death in Rohtak woman suicide case two arrested in Rohtak
Suicide in Rohtak : रोहतक में असम की महिला की संदिग्ध मौत, 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 1:14 PM IST

रोहतक: शहर के सुनारिया कलां में असम की महिला की मौत (Suicide in Rohtak) के मामले में शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में 2 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने को लेकर केस दर्ज किया गया है. मृतका की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया है. इन दोनों आरोपियों को (woman suicide case two arrested in Rohtak) पुलिस ने मोटरसाइकिल पर एक बोरी में महिला का शव ले जाते हुए पकड़ा था.

जानकारी के अनुसार असम में कोकरझार जिले के नाटावारी गांव निवासी मोयना खातून ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां महीरन बीबी का कई साल पहले पिता से तलाक हो गया था. उसकी मां महीरन यहां मजदूरी का काम करती थीं. वह भी बचपन से ही अपनी मां के साथ सांपला में रहती है. मोयना खातून की करीब 2 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई निवासी याकूब के साथ शादी हुई थी. जबकि उनकी मां महीरन सुनारिया कलां में भिवानी के तिगड़ाना गांव निवासी प्रवीण मिस्त्री के साथ रहती थीं. महीरन ने अपनी बेटी को फोन पर बताया कि वह प्रवीण के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती है.

पढ़ें: हिसार में कलयुगी पौत्रवधु ने प्रेमी के साथ मिलकर की दादी सास की पिटाई, बुजुर्ग महिला अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि प्रवीण उनके साथ अक्सर मारपीट करता रहता है. पिछले तीन-चार दिनों से महीरन का फोन बंद आ रहा था. मोयना ने अपनी मां से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. मोयना को 27 दिसंबर को पता चला कि उसकी मां की मौत हो गई है. वहीं, प्रवीण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महीरन ने घर पर आत्महत्या कर ली है. महीरन की मौत के बाद प्रवीण ने दोस्त नीरज की मदद से शव को बोरी में डाल लिया. इसके बाद दोनों शव को मोटरसाइकिल पर रखकर भिवानी के तिगड़ाना गांव जा रहे थे.

पढ़ें: रेवाड़ी में चोरों ने एक साथ 4 दुकानों में लगाई सेंध, वारदात से पहले काटे सीसीटीवी के तार

रोहतक: शहर के सुनारिया कलां में असम की महिला की मौत (Suicide in Rohtak) के मामले में शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में 2 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने को लेकर केस दर्ज किया गया है. मृतका की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज किया है. इन दोनों आरोपियों को (woman suicide case two arrested in Rohtak) पुलिस ने मोटरसाइकिल पर एक बोरी में महिला का शव ले जाते हुए पकड़ा था.

जानकारी के अनुसार असम में कोकरझार जिले के नाटावारी गांव निवासी मोयना खातून ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां महीरन बीबी का कई साल पहले पिता से तलाक हो गया था. उसकी मां महीरन यहां मजदूरी का काम करती थीं. वह भी बचपन से ही अपनी मां के साथ सांपला में रहती है. मोयना खातून की करीब 2 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई निवासी याकूब के साथ शादी हुई थी. जबकि उनकी मां महीरन सुनारिया कलां में भिवानी के तिगड़ाना गांव निवासी प्रवीण मिस्त्री के साथ रहती थीं. महीरन ने अपनी बेटी को फोन पर बताया कि वह प्रवीण के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती है.

पढ़ें: हिसार में कलयुगी पौत्रवधु ने प्रेमी के साथ मिलकर की दादी सास की पिटाई, बुजुर्ग महिला अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि प्रवीण उनके साथ अक्सर मारपीट करता रहता है. पिछले तीन-चार दिनों से महीरन का फोन बंद आ रहा था. मोयना ने अपनी मां से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. मोयना को 27 दिसंबर को पता चला कि उसकी मां की मौत हो गई है. वहीं, प्रवीण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महीरन ने घर पर आत्महत्या कर ली है. महीरन की मौत के बाद प्रवीण ने दोस्त नीरज की मदद से शव को बोरी में डाल लिया. इसके बाद दोनों शव को मोटरसाइकिल पर रखकर भिवानी के तिगड़ाना गांव जा रहे थे.

पढ़ें: रेवाड़ी में चोरों ने एक साथ 4 दुकानों में लगाई सेंध, वारदात से पहले काटे सीसीटीवी के तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.