रोहतक: बोहर गांव रोहतक में बारहवीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में अहम खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि छात्र की हत्या उसके ही 2 साथियों ने की थी. मामला रिवॉल्वर वापस लेने को लेकर बढ़ा था. आरोपियों ने छात्र के माथे में गोली मारी थी. पुलिस ने मंगलवार शाम को हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि खरावड़ में नाना के घर रहने वाले छात्र अरुण की रविवार रात को बोहर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली मारने के बाद उसके ही साथी उसे पीजीआईएमएस रोहतक के ट्रामा सेंटर में छोड़कर फरार हो गए थे. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था. खरावड़ निवासी मृतक छात्र के नाना रमेश ने बताया था कि वे खेती बाड़ी का काम करते हैं.
रमेश के बड़े भाई रामकिशन की बेटी कृष्णा की शादी सोनीपत झरोठी गांव में कृष्ण के साथ हुई थी. उसके पास 20 वर्षीय पुत्र अरुण और 16 वर्षीय पुत्र आकाश है. कृष्णा पिछले कई साल से खरावड़ गांव में रह रही थी. बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाला अरुण रविवार को बोहर गांव में दोस्त निशांत के घर गया था, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
डीएसपी डॉ. रविंद्र ने बताया कि जांच टीम ने छात्र की हत्या के मामले में झज्जर के मारौत गांव निवासी लखबीर उर्फ लक्खा और झज्जर के दूबलधन निवासी नमन उर्फ छोटा को गिरफ्तार किया है. जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक अरुण अकी लखबीर और नमन के साथ दोस्ती थी. तीनों ने मिलकर उत्तर प्रदेश के बागपत से रिवॉल्वर खरीदा था. इस रिवॉल्वर के पैसे लखबीर व नमन ने दिए थे. लेकिन इस रिवॉल्वर को अरुण अपने पास रखता था. लखबीर और नमन यह रिवॉल्वर वापस मांग रहे थे.
यह भी पढ़ें-करंट लगने से फरीदाबाद में बिजली कर्मी की मौत, पोल पर काम करने के दौरान हादसा
उनका कहना था कि या तो रिवॉल्वर वापस कर दी जाए या फिर उन्हें पैसे दे दिए जाएं. इसी बात को लेकर लखबीर व नमन की अरुण के साथ कहासुनी भी हुई थी. रविवार को अरुण बोहर गांव में निशांत के घर बैठा हुआ था. तभी वहां लखबीर व नमन पहुंच गए. उनके बीच फिर कहासुनी हुई और अरुण ने पैसे देने से इनकार कर दिया. आरोप है कि इसी बात को लेकर लखबीर ने पिस्तौल से अरुण पर फायरिंग की लेकिन फायर नहीं हुआ, जिसके बाद नमन उर्फ छोटा ने अरुण पर फायर किया तो उसके माथे में गोली लगी और उसकी मौत हो गई.