रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता ये जताई है कि कुछ ही दिनों में भारत दूसरे देशों से आगे चला जाएगा, लेकिन दीपेंद्र हुड्डा खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
दरअसल, रोहतक में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाई जा रही तेल की कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और केंद्र सरकार को तेल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कठघरे में खड़े करने की कोशिश की.
वहीं इस दौरान कांग्रेसी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना भूल गए. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता कई समूह में नजर आए. ये जानते हुए भी कि हरियाणा में कोरोना वायरस कितनी तेजी से फैल रहा है.
ये भी पढ़िए: अनलॉक-2 के लिए कितना तैयार है हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग? जानिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से
इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए जहां उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की. वहीं उन्होंने हरियाणा की खट्टर सरकार को प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार ठहराया, लेकिन कमाल की बात तो ये रही कि एक तरफ तो कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कोरोना महामारी फैलने के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताने से नहीं चूके.
हालांकि दीपेंद्र खुद इस दौरान मास्क और दस्ताने पहने नजर आए, लेकिन उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को समझाने की जहमत महीं उठाई. तभी तो उनके नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दी.