रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा-1 ने रोहतक में स्नेचिंग गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने मोबाइल फोन स्नेचिंग की 3 और मोटरसाइकिल छीनने की एक वारदात को कबूल किया है. पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वो लूटी गई बाइक से ही स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने सोमवार को इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार एकता कॉलोनी निवासी सन्नी गोहाना स्टैंड पर मोबाइल फोन की दुकान में काम करता है. 2 फरवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे वह रेलवे स्टेशन से घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में 3 युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसका बैग व जेब से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. बैग के अंदर जरूरी कागजात रखे हुए थे.
पढ़ें: पत्नी ने सेक्सअुल रिलेशन के लिए मना किया तो पति ने बेल्ट से तीन दिन तक पीटा
शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में मोबाइल फोन स्नेचिंग का केस दर्ज किया गया था. एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले की जांच अपराध शाखा प्रथम को सौंपी थी. अपराध जांच शाखा रोहतक की टीम ने इस वारदात में शामिल रहे खोखराकोट निवासी आकाश, माता दरवाजा निवासी प्रवीन उर्फ मटका और रूप नगर निवासी रितिक उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: जन्मदिन की पार्टी में शराब पीने से रोका तो युवकों ने होटल संचालक को पीटा, जमकर की तोड़फोड़
इन वारदातों का हुआ खुलासा: जांच शाखा प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि 10 जनवरी को आकाश ने अपने साथी मोहित व सोमबीर के साथ मिलकर दिल्ली के बवाना के नजदीक से पिस्तौल के बल पर एक युवक से मोटरसाइकिल लूटी थी. जबकि एक फरवरी को हिसार बाईपास चौक के पास पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाइल फोन, 2 फरवरी को भिवानी चुंगी के नजदीक से युवक से मोबाइल फोन और इसी दिन झज्जर चुंगी के नजदीक एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीना था.