रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए अब सिर्फ 3 दिन का वक्त बचा है. ऐसे में हर राजनीतिक पार्टी ताबड़तोड़ प्रचार करने में जुटी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रोहतक में बीजेपी उम्मीदवार मनीष ग्रोवर के लिए वोट मांगे.
रोहतक में स्मृति ईरानी की जनसभा
जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने जहां बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि हरियाणा देश की सेना को 10 % जवान देता है. ऐसे प्रदेश की जनता से वो कांग्रेस कैसे नजर मिला सकती है. जिसने देश की संसद में आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन ना कर देश का विरोध किया हो.
कांग्रेस पर बरसी स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि आज बीजेपी सरकार ने युवाओं को अपना व्यवसाय खोलने के लिए लोन दिए हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि रोजगार नहीं मिलने का दर्द क्या होता है. उन्होंने कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले लोग नौकरी नहीं मिलने का दर्द कभी नहीं समझ पाएंगे.
फेसबुक पर EVM की फोटो डालने पर AAP सचिव गिरफ्तार, नाराज जयहिंद फरसा लेकर पहुंचे थाने
'जीजा जी का हाथ पकड़कर नहीं आती है लक्ष्मी'
इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस को कभी भी उस बूढ़ी मां की खांसी नहीं दिखाई दी, जो चूल्हा फूंकती थी, लेकिन मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत उन सब समस्याओं का समाधान कर दिया है. वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि हरियाणा के लोग मेहनत से कमाना चाहते हैं ना कि ऐसा पैसा जो लोगों से लूटकर दामाद को दिया गया हो. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जीजा जी का हाथ पकड़कर नहीं कमल पर बैठकर आती है.