रोहतक: हरियाणा में किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर आंदलोन की तैयारी कर रहा है. शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने रोहतक में अहम बैठक की. बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने की. जाट भवन में ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana Farmer Protest: हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इन रूट पर जाने से बचें
संयुक्त किसान मोर्ची की बैठक में तय किया गया कि 30 जुलाई को रोहतक में महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा. उसके बाद 9 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा के मतानुसार पूरे देशभर में कॉर्पोरेट विरोध दिवस मनाया जाएगा. बैठक में केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया.
बैठक में शामिल हुए किसान नेताओं ने कहा कि 15 अगस्त को देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाया जाएगा. उसके बाद 26, 27 एवं 28 अगस्त को सभी राज्यों की राजधानियों में धरना प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले देशभर में पदयात्रा निकालकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फेलियर को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किये गये. एमएसपी न मिलने समेत अन्य तमाम किसान हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर घंटों तक विचार-मंथन का दौर चला. बैठक में सभी किसान संगठनों के दर्जनों बड़े नेताओं की मौजूदगी दर्ज की गई.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य रवि आजाद ने कहा कि अगर सरकार ने सीधे तरीके से किसानों की खराब फसल का मुआवजा नहीं दिया तो SKM मजबूती से सरकार के खिलाफ लड़ेगा. उन्होंने कहा कि क्लेम सरकार का हक है और वो हक लेकर रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा के अलग-अलग जिलों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार से किसान खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग कर रहा है. लेकिन सरकार किसान की बात सुनने को राजी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Karnal Basmati Rice: जानिए बासमती धान रोपाई का वैज्ञानिक तरीका व सावधानियां, होगी बंपर कमाई